तेलंगाना के 17 सांसदों में सिर्फ ओवैसी उठाते हैं गरीबों की आवाज… कांग्रेस CM रेवंत रेड्डी ने जमकर की तारीफ

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शनिवार को हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्हें राज्य का एकमात्र ऐसा नेता बताया जो गरीबों की आवाज बनता है.
सीएम रेवंत रेड्डी और असदुद्दीन ओवैसी मोहम्मद साहब पर लिखी गई बुक के लॉन्च का हिस्सा बने थे. इस मौके पर सीएम रेड्डी ने कहा, मोहम्मद साहब ने जो कहा, गीता में जो कहा, बाइबिल में जो कहा, इस सब का एक ही मतलब है कि हम सब मिल जुल कर इस देश को आगे ले जाने के लिए काम करें. इस दुनिया को शांति से रखने के लिए काम करें. उन्होंने कहा, कुछ लोग जो जहर फैलाने का काम कर रहे हैं उस पर हमें सोचना चाहिए.
सीएम रेवंत रेड्डी ने की ओवैसी की तारीफ
सीएम रेड्डी ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ करते हुए कहा, ओवैसी गरीब लोगों की तरफ से खासकर अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी लोगों के लिए लोकसभा में जो आवाज उठा रहे हैं, उससे बड़ी खुशी होती है. कभी-कभी असदुद्दीन कांग्रेस के खिलाफ भी कुछ बोलते हैं तो मुझे अच्छा लगता था क्योंकि हमारा ही भाई आवाज उठा रहा है, हमारे खिलाफ अगर वो बोल रहे हैं तो इसका यह मतलब नहीं है कि वो हमारे दुश्मन हैं, हर सरकार को चलाने में कभी-कभी गलतियां भी हो सकती हैं, वो गलतियां सुधारने के लिए मजबूत विपक्ष के होने की भी जरूरत है.

Participated in the book launch of "Prophet for the World" by Maulana Khalid Saifullah Rahmani Ji today along with MP Mr. Asaduddin Owaisi Ji & Mr. Shabbir Ali Ji. pic.twitter.com/VHCo0ZGPq4
— Revanth Reddy (@revanth_anumula) September 14, 2024

“एकमात्र सांसद जो उठाते हैं गरीबों की आवाज”
सीएम रेड्डी ने असदुद्दीन को गरीबों की आवाज उठाने वाला नेता बताते हुए कहा, आज आप देखो लोकसभा में जनता की आवाज बनने वाले लोग बहुत कम हो गए जहर फैलाने वाले लोग ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा, तेलंगाना में पहले जयपाल रेड्डी जैसे लोग थे जो गरीबों के लिए आवाज उठाते थे, जोकि अब बहुत कम हो गए हैं, बिजनेस वाले ज्यादा आ गए. सीएम ने कहा, तेलंगाना में 17 सांसद हैं, जिनमें केवल बैरिस्टर असदुद्दीन ही ऐसे नेता हैं जो संसद में गरीबों के लिए बोलते हैं.
“मिलकर काम करने की जरूरत”
सीएम ने चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, असदुद्दीन साहब ने चुनाव में हमारा साथ दिया, नहीं दिया वो अलग बात है, चुनाव के समय पर हम हमारे तरीके से और वो उनके तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद 4 करोड़ हैदराबाद की जनता के लिए, विकास के लिए हम लोगों को मिलकर काम करने की जरूरत हैं. हम लोग ने अलग-अलग बैठ कर, अलग-अलग सोच कर कुछ किया तो इस शहर का नाम खराब हो जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *