तेल टैंकर हादसे में बचाए गए 8 भारतीय, एक की मौत 3 की तलाश जारी… ओमान के समुद्र में डूबा था जहाज

ओमान के समुद्र में लापता हुए 13 भारतीयों में से एक की मौत हो गई है. जबकि आठ को सुरक्षित बचा लिया गया है. बाकी लोगों की तलाश में इंडियन नेवी का तलाशी अभियान जारी है. 15 जुलाई को दुबई से यमन के अदेन पोर्ट जा रहा कैमरून फ्लैग शिप प्रेस्टीज फाल्कन ओमान के समुद्र में पलट गया था. जिसमें सवार 16 लोग लापता हो गए थे. इन 16 लोगों में से 13 भारतीय और 3 श्रीलंकाई नागरिक हैं.
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 भारतीय के लिए भारतीय नेवी का बचाव अभियान अभी भी जारी है, जबकि 1 नागरिक की मौत हो गई और 8 को सुरक्षित बचा लिया गया है.

#IndianNavy‘s mission deployed warship #INSTeg, rendering SAR assistance for the capsized Oil Tanker MV #PrestigeFalcon, has rescued 09 (08 Indians & 01 Sri Lankan) personnel.
The MV had capsized about 25 NM southeast of Ras Madrakah, #Oman on #15Jul 24 & SAR efforts in pic.twitter.com/ExXYj6PBTN
— SpokespersonNavy (@indiannavy) July 17, 2024

हूती हमलों से प्रभावित क्षेत्र में पलटा जहाज
प्रेस्टीज फाल्कन दुबई की हमरीया बंदरगाह से चलकर यमन की अदेन पोर्ट की तरफ जा रहा था. लेकिन अपनी यात्रा पूरी किए बिना ही ओमान के समुद्री क्षेत्र में ये तेल टैंकर पलट गया. इस इलाके पास पिछले 8 महीनों से हूती लड़ाकों ने कई जहाजों को निशाना बनाया है. हालांकि अभी तक जहाज के डूबने के कारण का पता नहीं चल पाया है और न ही इसमें हूती साजिश होने की कोई बात सामने आई है.
कैसे हुआ था हादसा?
ओमान की Maritime Security के मुताबिक ये टैंकर यमन की बंदरगाह अदेन की ओर जा रहा है. तेल टैंकर की लंबाई करीब 117 मीटर बताई जा रही है जिसको 2007 में बनाया गया था. यह ऑयल टैंकर रास मदरकाह से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में दुकम बंदरगाह शहर के पास पलट गया. दुकम बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर मौजूद है, जो देश की प्रमुख तेल और गैस प्रोजेक्ट के करीब है और यहां ओमान की मुख्य तेल रिफाइनरी भी मौजूद है. जहाज की पहचान प्रेस्टीज फाल्कन के रूप में हुई है, जिस पर अफ्रीकी देश कैमोरून का झंडा लहर रहा था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *