तो इसलिए डिफेंस सेक्टर के स्टॉक दे रहे बंपर रिटर्न, रक्षा मंत्रालय की इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

भारत में जो टॉप डिफेंस स्टॉक हैं, अगर आप उनके लास्ट-1 ईयर का रिटर्न देखेंगे तो आपको औसतन 200% का रिटर्न मिलेगा. वो चाहें भारत डायनेमिक का शेयर हो या हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स. ये शेयर आने वाले दिनों में कितना रिटर्न देने जा रहे हैं? यह चर्चा का विषय है, लेकिन आज हम आपको यह बताने वाले हैं कि पिछले एक साल में इन सारे स्टॉक्स में इतनी रैली क्यों आई है? दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया है कि भारत का सालाना डिफेंस प्रोडक्शन 2023-24 में करीब 1.27 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो मेक इन इंडिया कार्यक्रम में एक और उपलब्धि है.
रक्षा मंत्री ने दी जानकारी
वित्त वर्ष 2022-23 में रक्षा उत्पादन का मूल्य 1,08,684 करोड़ रुपए था. राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारत को ग्लोबल डिफेंस का मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करने के लिए सरकार अधिक अनुकूल व्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और पहलों के सफलता के आधार पर ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 में वैल्यू के हिसाब से स्वदेशी डिफेंस प्रोडक्शन में अभी तक की सर्वाधिक वृद्धि हासिल की है.
1.27 लाख करोड़ का हुआ प्रोडक्शन
इसमें कहा गया कि 2023-24 में वार्षिक डिफेंस प्रोडक्शन करीब 1.27 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. बयान में कहा गया है कि सभी रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (डीपीएसयू), रक्षा सामग्री बनाने वाले अन्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों और निजी कंपनियों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में रक्षा उत्पादन का मूल्य रिकॉर्ड स्तर अर्थात 1,26,887 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. यह गत वित्त वर्ष के रक्षा उत्पादन की तुलना में 16.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड
सिंह ने इस उपलब्धि के लिए रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों तथा रक्षा सामग्री बनाने वाले अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों सहित भारतीय उद्योग व निजी उद्योग को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया कार्यक्रम हर साल नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. भारत ने 2023-24 में रक्षा उत्पादन के मूल्य में अभी तक की सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है. रक्षा उत्पादन 2023-24 में 1,26,887 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष के उत्पादन के मूल्य से 16.8 प्रतिशत अधिक है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *