तो ऐश्वर्या मुझे मिलती – 25 साल पहले आई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के क्लाइमैक्स से Salman Khan थे नाराज
Salman Khan की जिंदगी के कई पन्ने ऐसे हैं, जिनपर आज भी बातें होती रहती हैं. सलमान और उनकी जिंदगी में आने वाली एक्ट्रेसेस को लेकर आज भी पुराने किस्से चर्चा में रहते हैं. लेकिन फैन्स सबसे ज्यादा सलमान खान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बारे में जानना पसंद करते हैं. इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच नजदीकियां बढ़ी, फिर प्यार हुआ ये सब तो लगभग सभी जानते हैं. आज भी अगर एक इवेंट में सलमान-ऐश्वर्या मौजूद होते हैं, तो सभी की नजरें बस इन्हीं पर टिकी होती है. लेकिन 25 साल पहले जब दोनों ने एक फिल्म में साथ काम किया, तब सलमान को एक चीज का बड़ा मलाल हुआ.
साल 1999 में संजय लीला भंसाली ने ‘हम दिल चुके सनम’ बनाई थी. इसमें सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन को कास्ट किया गया. इसी फिल्म के सेट पर सलमान-ऐश्वर्या की लव स्टोरी का जन्म हुआ था. 25 साल पहले इस फिल्म ने बड़ा धमाका भी किया था. आज भी लोग इस पिक्चर को देखना काफी पसंद करते हैं. शानदार कमाई और रिस्पॉन्स के बाद भी सलमान ‘हम दिल चुके सनम’ के क्लाइमैक्स से जरा भी खुश नहीं थे. उन्होंने अपनी नाराजगी का जिक्र भी किया था.
‘हम दिल चुके सनम’ की कहानी
‘हम दिल चुके सनम’ एक लवट्रायंगल फिल्म थी, जिसमें सलमान और ऐश्वर्या पहले एक-दूसरे से प्यार करते हैं. फिर वक्त के हाथों मजबूर ऐश्वर्या को अजय देवगन से शादी करनी पड़ती है. अजय फिल्म में ऐश्वर्या से प्यार करने लगते हैं और इसी प्यार की खातिर वो सलमान-ऐश्वर्या को मिलाने का फैसला करते हैं. कहने को तो अजय देवगन का फिल्म में साइड रोल था, लेकिन उन्होंने अपने काम से सलमान को बराबर की टक्कर दी थी. इस फिल्म में सलमान ने समीर, ऐश्वर्या ने नंदिनी और अजय ने वनराज का किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी से लेकर गानों तक को काफी पसंद किया गया था.
सलमान को नहीं पसंद आया था क्लाइमैक्स
‘हम दिल चुके सनम’ के क्लाइमैक्स ने जहां दर्शकों की आंखों को नम कर दिया था, वहीं सलमान को ये क्लाइमैक्स जरा भी पसंद नहीं आया था. सलमान ने खुद इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया था. सलमान की मानें तो “प्यार से ऊपर कुछ नहीं होता है. मैं स्क्रिप्ट लिखता तो नंदिनी समीर को ही चुनती, यानी ऐश्वर्या मुझे मिलती. अगर आप ट्रेडिशनल फिल्म बनाते हैं तो प्यार का महत्व ही नहीं रहता.” भले ही फिल्म में सलमान-ऐश्वर्या एक नहीं हो पाए थे. लेकिन सेट पर दोनों के बीच की नजदीकियां सभी ने देखी थीं. दोनों के प्यार के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में होने लगे थे.
सलमान और ऐश्वर्या एक साथ इवेंट्स में परफॉर्म भी किया करते थे. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों के रास्ते अलग हो गए. सलमान पर एक्ट्रेस ने कई आरोप भी लगाए. लेकिन भाईजान हमेशा चुप्पी साधे ही नजर आए. हालांकि सालों बाद जब सलमान से ऐश्वर्या को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि गलती मेरी हैं. धीरे-धीरे उन्हें अब ये बात समझ आ गई है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोई भी एक्स बॉयफ्रेंड यही चाहता है कि उनका पार्टनर हमेशा खुश रहे हैं.