त्रिपुरा में पूर्व PM राजीव गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, कांग्रेस विधायक ने लगाया बड़ा आरोप
त्रिपुरा में कांग्रेस के एक विधायक ने रविवार को बड़ा दावा किया. उन्होंने दावा किया कि उनाकोटी जिले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एक क्षतिग्रस्त प्रतिमा पाई गई है. कांग्रेस विधायक बिराजित सिन्हा ने राजीव गांधी की तीन फीट की प्रतिमा को तोड़ने का आरोप बीजेपी के समर्थित गुंडों पर लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम के सम्मान में साल 2009 में कैलाशहर उपखंड के गोविदपुर इलाके में कंक्रीट की एक संरचना पर प्रतिमा स्थापित की गई थी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सिन्हा ने कहा कि रविवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की क्षतिग्रस्त प्रतिमा पाई गई है. मुझे संदेह है कि बीजेपी समर्थित कुछ गुंडों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है. कांग्रेस ने प्रतिमा को तोड़ने वाले लोगों की पहचान करने और जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
सीपीआई एम कार्यालय में की थी तोड़फोड़
कांग्रेस नेता यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद कुछ उपद्रवियों ने कैलाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में सीपीआई (एम) पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद शुक्रवार को भी कैलाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कागिरगांव में कुछ शरारती तत्वों ने प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यकर्ता हिमाद्रि देब की एक मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था. उन्होंने कहा कि यह कायरतापूर्ण काम है, मैं ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं.
कुएं की सफाई के वक्त तीन की मौत
दूसरी ओर से राज्य के सिपाहीजाला जिले में कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि घटना शनिवार सुबह नियोरामुरा जेबी स्कूल परिसर में हुई. सोनमुरा के ग्रामीणों ने क्षेत्र में पानी की कमी के कारण कुएं की सफाई कर रहे थे. सबसे पहले एक मजदूर कुएं की सफाई करने के लिए नीचे गया, लेकिन काफी देर बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो अन्य मजदूर भी उसके पीछे कुएं में चले गए.
पोस्टमार्टम का इंतजार
कुछ देर बाद तीनों मजदूर कुएं में बेसुध पाए गए. मजदूरों को किसी तरह से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया. जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुएं में जहरीली गैस थी जिसकी वजह से दम घुटने से मौत हुई है. हालांकि, मौत की सही जानकारी का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.