दमदार जीत के साथ खत्म हुआ जेम्स एंडरसन का करियर, वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने पारी, 114 रनों से हराया
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने दमदार जीत के साथ टेस्ट सीरीज में अपना खाता खोला. वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने मैच के तीसरे ही दिन बुरी तरह हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 371 रन बनाए और जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 121 और दूसरी पारी में 136 पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की जीत के हीरो गस एटकिंसन रहे जिन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए. वैसे इस मैच में जीत के साथ ही जेम्स एंडरसन का करियर भी समाप्त हो गया. इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज का ये आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था.
एंडरसन का करियर समाप्त
जेम्स एंडरसन का करियर 22 साल लंबा रहा. इस खिलाड़ी ने साल 2002 में डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने पहला टेस्ट 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला. एंडरसन ने अपने करियर में 188 टेस्ट खेले और इस दौरान उन्होंने 704 विकेट अपने नाम किए. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं. वनडे में भी एंडरसन ने 269 विकेट हासिल किए और टी20 में उनके नाम 18 विकेट रहे.