दलजीत कौर के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे उनके दूसरे पति, कहा- सामान लेकर जाएं वरना…

दलजीत कौर इन दिनों उनके पति निखिल पटेल के साथ चल रहे उनके झगड़ों के कारण सुर्खियों में बनी हुईं हैं. दरअसल केन्या से भारत आईं दलजीत ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपने दूसरे पति पर कई इल्जाम लगाए थे. उन्होंने एक पोस्ट में निखिल को टैग करते हुए ये तक कह डाला था कि उनका किसी औरत के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है. दलजीत ने कहा था कि निखिल मुझे अपनी पत्नी ही नहीं मानते, वो कहते है कि उन्होंने कभी मुझ से शादी ही नहीं की थी. इस दौरान दलजीत ये भी बोली थीं कि उनके बेटे की किताबें, उनके खुद के कपड़े, पेंटिंग सब कुछ उनके दूसरे पति के घर केन्या में ही है. इस पूरे मामले में अब अपना पक्ष सब के सामने रखते हुए निखिल पटेल ने उनपर गलत आरोप लगाने के लिए दलजीत के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है.
दलजीत को भेजे गए नोटिस में निखिल ने लिखा है कि दलजीत ने उनपर लगाए हुए आरोप पूरी तरह से गलत हैं. और इस तरह से झूठे इल्जाम लगाने के लिए वो दलजीत पर कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं. आगे से वो दलजीत की तरफ से होने वाले किसी भी उत्पीड़न (हरासमेंट) को बर्दाश्त नहीं करेंगे. और उन्हें उम्मीद है कि इस नोटिस के बाद दलजीत ये तमाशा यही खत्म दें. और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाए.

View this post on Instagram

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं निखिल
दरअसल दलजीत ने लगाए हुए आरोपों के बाद भी निखिल की तरफ से भी एक स्टेटमेंट जारी किया गया था. इस स्टेटमेंट में निखिल ने कहा था कि उन्होंने दलजीत के पेरेंट्स का सम्मान करते हुए इंडियन रीति रिवाजों के साथ उनसे मुंबई में शादी की थी. लेकिन उनकी शादी केन्या या कही पर भी रजिस्टर नहीं है, जिसके चलते कानूनी तौर पर वे दोनों पति-पत्नी नहीं है. साथ ही निखिल पटेल की तरफ से ये भी कहा गया था कि दलजीत के साथ उनका रिश्ता उस समय ही खत्म हुआ था, जब वो अपना सामान पैक करके केन्या से मुंबई आई थीं. और अब वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. रही बात दलजीत के बचे हुए सामान की तो उन्होंने फिलहाल वो सामान अपने स्टोर रूम में संभालकर रखा है, दलजीत जून तक वो सब आकर ले जा सकती हैं. वरना वो उसे किसी चैरिटी में दे देंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *