दादी की मौत के गम को पीछे छोड़ फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी, पाकिस्तानी गेंदबाज की फिर लेगा खबर
वेस्टइंडीज की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है, इस मैच में अब तक बेहद शानदार टक्कर देखने को मिली है. खेल के चौथे दिन इंग्लैंड के एक युवा बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है. इस खिलाड़ी ने साल की शुरुआत में अपनी दादी को खोया था, जिसके बाद ये खिलाड़ी काफी गम में था और आईपीएल जैसी बड़ी लीग से भी अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन अब ये खिलाड़ी पूरी तरफ फॉर्म में लौट आया है.
इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी की शतकीय पारी
इंग्लैंड के लिए नॉटिंघम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने शतक जड़ दिया है. बता दें, उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ा है। वहीं, इंग्लैंड में ये उनका पहला शतक है, इससे पहले उन्होंने सभी टेस्ट शतक इंग्लैंड के बाहर जड़े थे. हैरी ब्रूक ने इस मैच की दूसरी पारी में 118 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन का आंकड़ा छूआ. बता दें, 23 साल के हैरी ब्रूक टेस्ट में अभी तक 5 शतक के अलावा 8 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. लेकिन उनकी दादी की मौत के बाद ये उनका पहला शतक है.
पाकिस्तान टीम की बढ़ गई टेंशन
इंग्लैंड की टीम को इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पिछली बार इंग्लैंड की टीम जब साल 2022 में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी तो हैरी ब्रूक काफी चर्चा में आए थे. उस दौरे पर ब्रूक ने इस तीन मैच की टेस्ट सीरीज में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 93.60 के शानदार औसत से 468 रन ठोक डाले थे. इस दौरान उन्होंने तीन शातक और एक अर्धशतक लगाया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. ऐसे में हैरी ब्रूक की ये पारी पाकिस्तान को काफी चुभ सकती है.
रोमांचक मोड़ पर इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट
नॉटिंघम टेस्ट में दोनों टीमों ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 416 रन बनाए थे. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दमदार खेल दिखाया और 457 रन बनाए. इसी वजह से विंडीज की टीम को 41 रनों की बढ़त भी मिली. लेकिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर ही 300 से ज्यादा रन बना लिए हैं. बता दें, इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज में जीता था, ऐसे में वेस्टइंडीज हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी जो आसान नहीं रहने वाला है.