दिनेश कार्तिक ने IPL से 3 साल पहले ही क्यों ले लिया संन्यास? ये है बड़ी वजह

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. ये अलग बात है कि वो अपनी टीम को ट्रॉफी नहीं जिता सके. एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार मिली और इसके साथ ही कार्तिक का भी आईपीएल करियर समाप्त हो गया. अब उन्होंने अपनी रिटायरमेंट पर खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वो अभी भी फिजिकली फिट हैं और तीन साल तक आईपीएल खेल सकते हैं. कार्तिक ने ये भी कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर के नियम ने तो उनका काम और भी आसान बना दिया था, इसके बावजूद उन्हें रिटायर होना पड़ा.
कार्तिक ने क्यों लिया संन्यास?
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि तीन दशक के करियर में उन्हें कभी भी चोट की वजह से टीम से बाहर नहीं होना पड़ा. वो फिजिकली हमेशा से ही फिट रहे हैं लेकिन मेंटल चैलेंज एक बड़ी वजह है, जिसके कारण उन्हें आईपीएल से संन्यास लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर आने वाले सालों में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिलता तो शायद वो परेशान हो जाते. कार्तिक के लिए प्रोफेशनलिज्म और डेडिकेशन भी बहुत मायने रखता है. उन्होंने अपने लिए कुछ स्टैंडर्ड सेट कर रखे हैं, अगर उस पर वो खरे नहीं उतरते हैं तो उन्हें बुरा लगता है और इससे वो परेशान हो जाते हैं. ये कुछ मुख्य कारण हैं, जिसकी वजह से उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया.
कार्तिक ने सिर्फ दो IPL मैच मिस किए
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई थी. उन्होंने 15 मैच खेलकर 187 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए. कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में कुल 257 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4842 रन बनाए. इसमें 22 अर्धशतक भी शामिल है. विकेटकीपिंग के मामले में केवल महेंद्र सिंह धोनी ही उनसे आगे हैं. कार्तिक ने विकेट के पीछे से 37 स्टंपिंग और 145 कैच के साथ कुल 182 शिकार किए हैं जबकि धोनी ने कुल 194 शिकार किए हैं. मैच खेलने के मामले में भी उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. इस मामले में भी वो केवल धोनी से ही पीछे हैं. रोहित ने कुल 257 तो धोनी ने अब तक 264 मैच खेले हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कार्तिक ने आईपीएल में केवल 2 मैच मिस किए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *