दिल्ली: एटलस साइकिल कंपनी के पूर्व प्रेसिडेंट ने किया सुसाइड, घर में खुद को मारी गोली
दिल्ली के अब्दुल कलाम लेन इलाके में सनसनीखेज घटना हुई है. यहां रहने वाले सलिल कपूर ने आत्महत्या कर ली है. सलिल एटलस साइकिल कंपनी में प्रेसिडेंट रह चुके हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस का कहना है कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सलिल ने खुद को गोली मार ली. जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, जो कि जांच कर रही है. अभी तक खुदकुशी के कारणों का कुछ पता नहीं चला है.
Salil Kapoor, a former president of Atlas Cycles, died allegedly by shooting himself at his residence at Doctor APJ Abdul Kalam Lane. Police team is present at the spot and is investigating the matter. A suicide note has been recovered, allegations of harassment has been made
— ANI (@ANI) September 3, 2024
अगस्त में ईडी में तैनात अधिकारी ने की थी आत्महत्या
बीते कुछ दिनों में दिल्ली में सुसाइड के हाईप्रोफाइल केस का दूसरा मामला सामने आया है. बीते महीने ईडी में तैनात अधिकारी आलोक कुमार रंजन ने आत्महत्या कर ली थी. उनका का शव साहिबाबाद में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था. इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में थे आलोक
इस घटना की जानकारी मिलने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी भी पहुंचे. हालांकि, इन अधिकारियों ने कोई रिएक्शन नहीं दिया था. आलोक रंजन एक कथित भ्रष्टाचार मामले में ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में थे. बताया जा रहा है कि जांच के दायरे में आने के बाद से ही वो काफी परेशान चल रहे थे. सीबीआई की एफआईआर में आलोक का भी नाम था. इसके बाद ईडी ने भी मामले में कार्रवाई शुरू की थी. इस मामले में एक अधिकारी को सस्पेंड भी किया गया था. बताया जा रहा है कि इन्हीं सब बातों से आलोक परेशान थे.