दिल्ली के आसपास शॉर्ट ट्रिप के लिए इन जगहों पर जाना है बेस्ट

कई लोगों को घूमना बहुत पसंद होता है. वो अलग-अलग देश और शहरों में जाकर नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं. हमारे देश में बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं जो जहां दूर-दूर के लोग छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं. इससे उन्हें रोजमर्रा की भागदौड़ और स्ट्रेस से भी राहत मिलती है. इसके अलावा उस जगह रहने वाले लोगों को भी फायदा होता है. ऐसे में जब लोग पर्यटन स्थल पर घूमने के लिए जाते हैं तो इससे वहां के बहुत से निवासियों को भी रोजगार मिलता है.
लेकिन आजकल कामकाज के चलते लोग घूमने के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाते हैं. उन लोगों को 3 से 4 दिन की ट्रिप पर जाना होता है. ऐसे में अगर आप आप भी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आप 3 से 4 दिन पर आराम से घूम सकें. तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहें बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 2 से 3 दिन में एक्सप्लोर कर सकते हैं.
उदयपुर
अगर आप 2 से 3 दिन ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो उदयपुर भी एक बेहतर ऑप्शन हैं. राजस्थान का ये शहर एक लोकप्रिय पर्यटक स्थान है. यहां आपपिछोला झील, सिटी पैलेस, सज्जन गढ़ पैलेस, फतह सागर झील, बड़ा महल, महाराणा प्रताप स्मारक, विन्टेज कार म्यूज़ियम, दूध तलाई म्यूजिकल गार्डन, जयसमंद झील, गुलाब बाग व जू, सहेलियों की बाड़ी, नाथद्वारा मंदिर, जग मंदिर पैलेस, भारतीय लोक कला म्यूजियम, अमराई घाट, लेक पैलेस, फतेहसागर झील, कुम्भलगढ़ किला, शीश महल, हल्दीघाटी और चित्तौड़गढ़ किला जैसी कई जगहें को एक्सपरोल कर सकते हैं.
ऋषिकेश
अगर आप पहाड़ों की तरह और प्रकृति के खूबसूरत नजारों का आनंद लेना चाहते हैं तो आप ऋषिकेश भी जा सकते हैं. 2 से 3 दिन की ट्रिप के लिए ये जगह भी एकदम परफेक्ट रहेगी. यहां पर आप सबसे प्रसिद्ध त्रिवेणी घाट, राम झूला, लक्ष्मण झूला नीलकंठ महादेव मंदिर, तेरा मंजिल मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा आप ब्यासी जा सकते हैं ये ऋषिकेश के पास एक छोटा सा गांव है जो घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है. यहां पर आपको कैंपिंग, रिवर राफ्टिंग और बोटिंग जैसे कई एक्टिविटी को करने का मौका मिल सकता है. साथ ही इस गांव में कई होमस्टे और रेस्तरां भी हैं.
कौड़ियाला ऋषिकेश से लगभग 40 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां भी आपको की एक्टिवीट करने का मौका मिल जाएगा. ऋषिकेश में नीर गढ़ झरना भी घूमने के लिए बेहतर ऑप्शन हैं. ऋषिकेश में आपको की जगहें पर एडवेंचर एक्टिविटी करने का मौका मिल सकता है.
देहरादून
अगर आप दिल्ली से कुछ घंटों की दूरी पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो देहरादून भी एक बेहतर ऑप्शन है. यहां पर मालसी डियर पार्क, रोबर्स केव, फन वैली, आसन बैराज, शिखर फॉल, आनंदवन, सहस्त्रधारा, पलटन बाजार, तपोवन भी देहरादून में खूबसूरत और शांत पर्यटन स्थलों में से एक है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *