दिल्ली के दो थानों में सीबीआई की रेड, पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते पकड़ा
दिल्ली के दो थानों में सीबीआई (Central Bureau Of Investigation) ने छापेमारी की है. सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते समय पुलिसकर्मियों को पकड़ा है. जांच एजेंसी ने ये कार्रवाई हौजखास और पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में की है.
दिल्ली पुलिस के रिश्वतखोर पुलिस वालों के खिलाफ सीबीआई इससे पहले भी कई बार कार्रवाई कर चुकी है. बीते साल नवंबर महीने में दिल्ली के बाराखंभा रोड़ पुलिस थाने के 2 सब इंस्पेक्टर को वरुण चीची और राजेश यादव सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इन पर भी रिश्वत लेने का आरोप था. इसमें राजेश यादव को साढ़े 4 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था. वरुण चीची भी रिश्वत मामले में आरोपी था.
इससे एक साल पहले एक अन्य मामले में अप्रैल मेंसीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. एक मामले में उस समय जांच अधिकारी रहे इंस्पेक्टर सज्जन सिंह यादव ने पीड़ित से संपर्क किया और कहा था, अगर वो साढ़े चार लाख रुपये नहीं दोगे तो सप्लीमेंट्री चार्जशीट में उसे आरोपी बना दिया जाएगा.
इसके बाद पीड़ित ने शिकायत की और सीबीआई ने सज्जन सिंह यादव और कांस्टेबल अमित लुच्चा को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था. इस कार्रवाई को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि सज्जन दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर क्राइम यूनिट में तैनात था.