दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया… बढ़ते अपराध को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए और केंद्र पर हमला किया. उन्होंने आज प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि भारी मन से बताना पड़ रहा है कि पिछले डेढ़ साल में दिल्ली की कानून-व्यवस्था बहुत बिगड़ गई है. राजधानी में गैंगवॉर, रंगदारी, महिलाओं के साथ आपराधिक वारदातें दिल दहलाने वाली हैं.
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज लोग कह रहे हैं कि दिल्ली सबसे असुरक्षित राजधानी है. आज दिल्ली के लोग दहशत में हैं. आज से 10 साल पहले लोगों ने मुझे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा की जिम्मेदारी दी थी, जो हमने ठीक की. लेकिन दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जिसके हाथों में है, वे इसे संभालने में फेल हैं.
दिल्ली क्राइम कैपिटल हो गई
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि साल 2022 में 522 मर्डर हुए. आज दिल्ली में महिला और व्यापारी खौफ में हैं. उन्होंने कहा कि कल मैं एक पीड़ित रोशनलाल के परिवार से मिलने नांगलोई गया, वहां बीजेपी वालों ने मुझे जाने नहीं दिया. पता नहीं, बीजेपी वाले क्या छुपाना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कानून व्यवस्था ठीक होती तो मुझे वहां जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
बिजनेस मैन दिल्ली छोड़ रहे हैं
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पुलिस के रिकॉर्ड में 160 रंगदारी की फोन कॉल्स हैं बल्कि इससे ज्यादा हैं. ज्यादातर लोग तो रिपोर्ट ही नहीं करते. खौफ के चलते बिजनेसमैन दिल्ली छोड़कर दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. दिल्ली में महिलाओं के अपहरण और बलात्कार हो रहे हैं. कहां है कानून?
पुलिसकर्मी को चाकू मारा गया
उन्होंने कहा कि यहां एक पुलिसकर्मी किरणपाल को चाकू मार दिया गया. ऐसी बहुत सी वारदातें हैं, जो कि चौंकाने वाली हैं, डराने वाली हैं. उन्होंने कहा कि मैं कानून व्यवस्था संभालने वाले से पूछना चाहता हूं कि क्या आपसे दिल्ली संभल नहीं रही है? लोग कहां जाएं? मैं दिल्ली की महिलाओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वो दिल्ली में खुद को सुरक्षित समझ पा रही हैं?