दिल्ली-नोएडा नहीं भारत के इस शहर में मिलती है सबसे फास्ट इंटरनेट स्पीड

देश डिजिटल दौर में चल रहा है, ज्यादातर काम इंटरनेट के भरोसे ही चलते हैं. इसमें मोबाइल इंटरनेट लोगों कि बेसिक जरूरत बन गई है. हालांकि आज भी कुछ जगहों पर इंटरनेट उतना पॉपुलर नहीं है. आज के इस दौर और जरूरत के हिसाब से हर कोई हाई स्पीड इंटरनेट चाहता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत मोबाइल इंटरनेट के मामले में दुनियाभर में 12वें नंबर पर आ गया है. भारत में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड 107.03 mbps दर्ज की गई है.
यहां जानें कि भारत के कौन से शहर में लोगों को फास्ट इंटरनेट का मजा मिल रहा है. अगर आपको लगता है कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिल्ली, मुंबई या नोएडा शामिल हैं तो आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मामले में ये तीनों शहर पीछे रह गए हैं. यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.
भारत में मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड
Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत मोबाइल इंटरनेट के मामले में दुनिया में 12वें नंबर पर है. वहीं अगर हम बात करें ब्रॉडबैंड इंटरनेट कि तो भारत ब्रॉडबैंड इंटरनेट के मामले में भारत दुनिया में 85वें नंबर पर है. भारत में ब्रॉडबैंड की स्पीड 63.99 mbps रिकॉर्ड की गई है. भारत के इस शहर में सबसे तेज इंटरनेट दौड़ता है.
सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला शहर
भारत के चेन्नई शहर में रहने वाले लोगों को सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का बेनिफिट मिलता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर इंटरनेट की स्पीड 51.07mbps रिकॉर्ड की गई है. वहीं अगर दूसरे नंबर पर देखें तो इसमें दूसरे नंबर पर बैंगलोर और तीसरे नंबर पर हैदराबाद आ गया है.
बैंगलोर में इंटरनेट स्पीड 42.50mbps रिकॉर्ड की गई है. हैदराबाद में इंटरनेट स्पीड 41.68mbps रिकॉर्ड की गई है. दिल्ली में इंटरनेट स्पीड 32.39mbps है, इस स्पीड के साथ दिल्ली भारत में नेटवर्क स्पीड के मामले में पांचवें नंबर पर है.
दुनिया में ये देश निकला इंटरनेट के मामले में आगे
अगर हम बात करें कि दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड किस देश में मिलती है तो जर्सी देश में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है. जर्सी फ्रांस और इंग्लैंड के बीच में एक द्वीप देश है जहां इंटरनेट की स्पीड 264.52mbps है.
दूसरे नबंर पर है लिकटेंस्टीन
जैसा कि ऊपर बताया कि दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड वाला देश जर्सी है. दुनियाभर में फास्टेस्ट इंटरनेट के मामले में दूसरे नंबर पर लिकटेंस्टीन है. यहां इंटरनेट स्पीड 246.76mbps है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *