दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर के दाम आसमान पर, न्यूयॉर्क में इतनी हुई कीमत

इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना के दाम 100 रुपए की तेजी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में 870 रुपए का इजाफा देखने को मिला. जानकारों की मानें तो जीयो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. वैसे इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के दाम में गिरावट देखने को मिल रही थी. वहीं वहीं दूसरी ओा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गोल्ड की कीमत में 200 रुपए से ज्यादा कमी देखी जा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली से लेकर न्यूयॉर्क तक गोल्ड और सिल्वर के दाम कितने हो गए हैं.
दिल्ली में कितने हुए गोल्ड और सिल्वर की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड के दाम में 100 रुपए की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद दाम 73,410 रुपए प्रति 10 ग्राम हो चुके हैं. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,310 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमत भी 870 रुपए बढ़कर 94,270 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में यह 93,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमतें (24 कैरेट) 73,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहीं, जो पिछले बंद भाव से 100 रुपए अधिक है.
विदेशी बाजारों में कितनी है कीमत
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में देर शाम गोल्ड और सिल्वर की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार शाम 8 बजकर 10 मिनट पर कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर की कीमत 14.30 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,383.40 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. गोल्ड स्पॉट के दाम में 14.62 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट देखने को मिल रही है और कीमत 2,377.54 रुपए डॉलर प्रति ओंस पर आ गई है. कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर की बात करें तो 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 31.44 डॉलर पर कारोबार कर रही है. वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट फ्लैट 31.20 डॉलर ओंस पर कारोबार कर रही है.
एमसीएक्स पर भी सस्ता हुआ गोल्ड और सिल्वर
इसके अलावा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड में गिरावट और सिल्वर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. गोल्ड देर शाम 8 बजकर 10 मिनट पर 209 रुपए की गिरावट के साथ 72,842 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड की कीमत 72,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई थी. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में 290 रुपए की ​तेजी देखने को मिल रही है और दाम 93,844 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 93,888 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *