दिल्ली में चांदी हुई सस्ती, क्या सोने के भी टूटे दाम, यहां देखें फ्रेश प्राइस

बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली में चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर गोल्ड के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. इसका मतलब है कि जो दाम मंगलवार को थे, वो ही बुधवार को भी देखने को मिले. वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में गोल्ड की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. एक दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत तेजी देखने को मिली थी. जिसकी वजह से गोल्ड के दाम दिल्ली में 74300 रुपए के पार चले गए थे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं.
दिल्ली में सोना और चांदी के दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. हालांकि, चांदी की कीमत 400 रुपये की गिरावट के साथ 87,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मंगलवार को पिछले सत्र में चांदी 88,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा. व्यापारियों ने चांदी की कीमत में गिरावट का कारण औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग और वैश्विक प्रभाव को बताया.
विदेशी बाजारों में सोने में बड़ी गिरावट
वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड फ्यूचर में 13 डॉलर की गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 2,540 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं. जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम में 17 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है और कीमतें 2,507.21 डॉलर प्रति ओंस हो गई हैं. अगर बात चांदी की करें तो सिल्वर फ्यूचर की कीमत 2 फीसदी की गिरावट के साथ 29.85 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट में 1.60 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और कीमत 26.37 डॉलर प्रति ओंस हो गई है.
क्या कहते हैं जानकार
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि बुधवार को यूरोपीय कारोबारी घंटों के दौरान सोने की कीमतें थोड़ी कम रहीं, क्योंकि अमेरिकी डॉलर में उछाल आया. कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला के अनुसार, कॉमेक्स सोना 2,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर कारोबार कर रहा है, जिसे एफओएमसी बैठक के ब्योरे से समर्थन मिला है. चैनवाला ने कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, विशेष रूप से बढ़ते इजरायल-हिजबुल्लाह संघर्ष ने भी सुरक्षित-संपत्ति के रूप में सोने की कीमतों को मजबूत किया है. ग्लोबल बाजारों में चांदी भी 29.93 डॉलर प्रति औंस के नीचे दाम पर बोली गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *