दिल्ली में चांदी 97 हजार रुपए के पार, 3 दिन में 5,100 रुपए का इजाफा
देश की राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. पहली बार कीमतें 97 हजार रुपए के पार पहुंच गई है. खास बात तो ये है कि लगातार तीन दिनों में चांदी के दाम में 5100 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें तो अगर चांदी के दाम में इसी तरह से इजाफा देखने को मिलता रहा है तो दिल्ली में इसी हफ्ते चांदी के दाम एक लाख रुपए को पार कर जाएंगे. वहीं दूसरी ओर बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी चांदी के दाम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. विदेशी बाजारों में शाम को चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में चांदी के दाम कितने हो गए है.
दिल्ली में रिकॉर्ड लेवल पर चांदी के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में चांदी के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं. आंकड़ों के अनुसार बुधवार को चांदी की कीमत में 1,150 रुपए का इजाफा देखने को मिला और कीमतें 97,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं. जबकि जबकि एक दिन पहले चांदी के दाम में 3100 रुपए की जोरदार तेजी देखने को मिली थी. सोमवार को भी चांदी के दाम में 1050 रुपए का इजाफा देखने को मिला था. इसका मतलब है कि चांदी की कीमत में तीन दिनों में 5,100 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. जानकारों की मानें अगर चांदी के दाम में इसी तरह की तेजी देखने को मिली तो कीमतें जल्द ही एक लाख रुपए पार कर सकती हैं.
गोल्ड के दाम में भी इजाफा
वहीं दूसरी ओर दिल्ली में सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत में 250 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद दिल्ली में गोल्ड के दाम 73,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वैसे मंगलवार को गोल्ड की कीमत में 130 रुपए का इजाफा देखने को मिला था. वहीं सोमवार को कीमतें 220 रुपए बढ़ी थी. इसका मतलब है कि तीन दिनों में गोल्ड के दाम में 600 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है.
विदेशी बाजारों में सोना-चांदी हुआ सस्ता
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोने और चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिला है. आंकड़ों के अनुसार गोल्ड स्पॉट के दाम 14.79 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,346.52 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर गोल्ड फ्यूचर 12.20 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,367.10 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.अगर बात चांदी की करें तो कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 32.07 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है. वहीं सिल्वर स्पॉट के दाम 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 31.75 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं.
एमसीएक्स पर कितनी दिख रही कीमत
देश के स्थानीय बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने और चांदी के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार सोना 22 रुपए की गिरावट के साथ 72,158 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वैसे बुधवार शाम को चांदी कारोबारी सत्र के दौरान 71,931 रुपए के साथ दिन के निचले स्तर पर भी चला गया. अगर बात चांदी की करें तो बुधवार को शाम को कीमतों में 211 रुपए की गिरावट देखी जा रही है और कीमतें 95,237 रुपए पर आ गई हैं. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सुबह चांदी की कीमतें 96,493 रुपए के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी. इसका मतलब है कि चांदी रिकॉर्ड हाई से 1,256 रुपए सस्ती हो गई है.