दिल्ली में जल संकट, पानी के लिए तरस रहे लोग, देखिए तस्वीरें
देश की राजधानी दिल्ली में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. शुक्रवार को तापमान सामान्य से छह डिग्री ज्यादा 45.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. आईएमडी ने कहा है कि राजधानी में मई में केवल दो दिन बारिश दर्ज की गई. जो कि बीते 10 साल में सबसे कम है. आईएमडी ने शनिवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. सूरज की तपिश के साथ ही दिल्ली के लोगों को पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली के कई इलाकों में लोग पीने के पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. टैंकरों से पानी भरने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. राजधानी के कई इलाकों में लोगों को टैंकरों का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. इन लोगों का कहना है कि पानी भरने के लिए सुबह चार बजे से लाइन में लगना पड़ रहा है.
पानी के लिए परेशान लोगों का कहना है कि भीड़ की वजह से टैंकर तक पहुंचना मुश्किल लगता है. कई बार तो हमें पानी मिलता ही नहीं हैं. जब ऐसा होता है तो पानी खरीदना पड़ता है. एक तो आसमान से आग बरस रही होती है, दूसरी पानी के लिए लंबी-लंबी लाइन में खड़े रहना पड़ता है.
पानी के लिए कतार में लगी एक महिला ने बताया कि हर दिन पीने के पानी के लिए हम लोगों को ऐसे ही मशक्कत करनी पड़ती है. आसमान से बरसती आग और धक्का-मुक्की के बीच एक बाल्टी पानी ले पाना अपने आप में बहुत बड़ा संघर्ष है. कई बार तो पानी मिलता भी नहीं है.
महिला ने कहा कि हजारों लोग लाइन में इंतजार करते हैं. तीन से चार घंटे तक लाइन में लगना पड़ता है. तब भी कई बार पानी नहीं मिल पाता है. पानी की समस्या से निजात पाने के लिए कई लोग सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. वो सरकार से मदद मांग रहे हैं.