दिल्ली में फिर से महंगा हुआ गोल्ड, क्या फिर से सोना बनाएगा रिकॉर्ड?

विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से देश की राजधानी दिल्ली में फिर से गोल्ड रिकॉर्ड बनाने की ओर चल पड़ा है. सोमवार को गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिली. वहीं चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखी गई है. अगर विदेशी बाजारों की बात करें तो गोल्ड के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर चांदी भी गिरावट के साथ बंद हुई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर के दाम कितने हो गए है.
दिल्ली मेंं कितना महंगा हुआ गोल्ड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपए की मजबूती के साथ 75,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, शनिवार को सोना 75,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. संघ ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के बीच सोने की कीमतों में मजबूती रही. हालांकि, वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से इसके लाभ पर कुछ अंकुश लगा. इसके अतिरिक्त, चांदी की कीमत 500 रुपए के नुकसान के साथ 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गयी. इससे पिछले सत्र में चांदी 94,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 3.51 डॉलर घटकर 2,407.92 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार पर रहा. चांदी भी गिरावट के साथ 30.69 डॉलर प्रति औंस रह गई.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में जिंस शोध के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा कि गोल्ड की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन यह 2,400 डॉलर से ऊपर रहने में कामयाब रहा, जो पिछले सप्ताह अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों के बाद पहुंचा था. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बारे में अपडेटिड सूचना बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा सकती है, साथ ही भू-राजनीतिक तनाव भी बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, व्यापारी सोमवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के भाषण पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *