दिल्ली में संगठन की मीटिंग से पहले बीजेपी का UP में मंथन, दोनों डिप्टी CM और इन नेताओं के बीच बातचीत
उत्तर प्रदेश बीजेपी में मचे घमासान के बीच सोमवार को पार्टी कार्यालय में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम (केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक), प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की बैठक हुई. इसमें संगठन को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही पार्टी के संगठन मंत्रियों की दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. इस बैठक को लेकर भी यहां चर्चा हुई है. इसके साथ ही यूपी में विधानसभा की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर भी बातचीत हुई है.
लोकसभा चुनाव के बाद से यूपी में बीजेपी में बहुत कुछ ठीक नहीं चल रहा है. संगठन को सरकार से बड़ा बताने वाले केशव प्रसाद मौर्य खुलकर मैदान में उतर चुके हैं. वो योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार से सवाल भी कर रहे हैं. इस बाबत मौर्य ने सरकार को एक पत्र भी लिखा था.
सरकार से पूछा मौर्य ने पूछा था ये सवाल
इस पत्र में उन्होंने पूछा था कि संविदा और आउटसोर्सिंग से होने वाली भर्तियों में आरक्षण के नियमों का पालन कितना किया गया है?मौर्य ने पत्र लिखने के एक दिन पहले 14 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कहा था कि सरकार से बड़ा संगठन होता है.
ये भी पढ़ें- पहली बार इतना आगे बढ़े केशव प्रसाद मौर्य क्या अपने मंसूबे में होंगे कामयाब?
इतना ही नहीं इसके अगले ही दिन उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, संगठन सरकार से बड़ा है. केशव प्रसाद मौर्य लोकसभा चुनाव के बाद से कैबिनेट की बैठकों में भी शामिल नहीं हो रहे हैं.