दिल्ली में सोना हुआ सस्ता, न्यूयॉर्क में आया उबाल, यहां देख लीजिये फ्रेश कीमतें

देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है. जानकारों की मानें तो यूएस का इकोनॉमिक डाटा आने से पहले निवेशक काफी सतर्क दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सितंबर के महीने में फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. जिसकी वजह से गोल्ड के दाम में आले वाले महीने में तेजी देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर नई दिल्ली से न्यूयॉर्क तक गोल्ड और सिल्वर की कीमतें कितनी हो गई हैं.
दिल्ली में सस्ता सोना और चांदी
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 100 रुपए फिसलकर 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. पिछले कारोबार में कीमती धातु 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. चांदी की कीमतें भी 600 रुपये गिरकर 87,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं. चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को चांदी के दाम गिरावट के साथ 87,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे. इस बीच, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी गुरुवार को 100 रुपये गिरकर 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबार में यह 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. व्यापारियों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण स्थानीय बाजारों में ज्वेलरी की डिमांड में कमी को बताया है.
न्यूयॉर्क में देखने को मिली तेजी
वहीं दूसरी ओर न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड और सिल्वर दोनों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों को देखें तो शाम 7 बजे गोल्ड फ्यूचर के दाम 6.30 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,544.10 डॉलर प्रति ओंस पर देखने को मिल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट 9 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 2,513.69 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. कॉमेक्स बाजार में सिल्वर फ्यूचर 0.65 फीसदी के इजाफे के साथ 29.78 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं सिल्वर स्पॉट की कीमत 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 29.31 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है.
क्या कहते हैं जानकार
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि गुरुवार को सोने की कीमतें बढ़ीं और एक सीमा के भीतर कारोबार हुआ क्योंकि व्यापारी अमेरिकी बेरोजगारी के दावों और जीडीपी डेटा सहित प्रमुख अमेरिकी मैक्रो डेटा जारी होने से पहले सतर्क रहे. गांधी ने कहा, यह डाटा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को प्रभावित कर सकता है और निकट भविष्य में सोने की कीमतों के लिए आगे की दिशा प्रदान कर सकता है.
एंजेल वन में नॉन-एग्री कमोडिटीज और करेंसीज के रिसर्च डीवीपी प्रथमेश माल्या ने कहा कि गोल्ड ईटीएफ में 403 मिलियन अमेरिकी डॉलर का शुद्ध प्रवाह हुआ, जो मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिकी फंडों द्वारा संचालित था. माल्या ने कहा कि जुलाई में चीन का शुद्ध सोने का आयात 17 प्रतिशत बढ़ गया, जो मार्च के बाद पहली वृद्धि है, जो मजबूत मांग का संकेत देता है जो संभावित रूप से वैश्विक कीमतों का समर्थन कर सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *