दिल्ली में 200 किलो कोकीन फिर मिली, एक हफ्ते में जब्त किया गया 7000 करोड़ रुपये का ड्रग्स
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है. दिल्ली में एक सप्ताह में 7,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कोकीन जब्त की गई है. गुरुवार को स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी के रमेश नगर में एक ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस नेटवर्क से 2,000 करोड़ रुपये की 200 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई है. हालांकि आरोपी लंदन भाग गया, लेकिन पुलिस ने ड्रग्स जब्त कर ली.
यह कोकीन एक शॉपनुमा गोदाम में रखी गई थी, जो बंद थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोदाम का ताला तोड़कर सेल ने यह बरामदगी की है. यह बरामदगी 6/54 रमेश नगर इलाके से हुई है. अभी ऑपरेशन जारी है. एक शख्स के बारे में पता चला है. उसकी तलाश जारी है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा का ड्र्ग्स जब्त किया था. बरामद ड्रग्स में 562 किलो कोकीन और 40 किलो थाईलैंड का मेरवाना ड्रग्स थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करीब 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई थी.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.