दिल्ली ये न्यूयॉर्क तक औंधे मुंह गिरा सोना, अब कितने हो गए दाम

दिल्ली से न्यूयॉर्क और ब्रिटेन से लेकर यूरोपीय बाजारों में सोना और चांदी औंधे मुंह गिरता हुआ दिखाई दिया. जहां दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत में 750 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर न्यूयॉर्क में गोल्ड स्पॉट के दाम में 2 फीसदी की गिरावट आई है. यूरोप में 40 यूरो और ब्रिटेन में 32 पाउंड से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. अगर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की करें तो गोल्ड के दाम में करीब 1200 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश और दुनिया में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में कितनी देखने को मिली है.
दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर कितना हुआ सस्ता
आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 750 रुपए की गिरावट के साथ 75,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके साथ सोने में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर विराम लग गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 76,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 800 रुपए घटकर 75,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा. गुरुवार को यह 76,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,000 रुपए टूटकर 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही. पिछले कारोबारी सत्र में 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी. सूत्रों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा देश में आभूषण विक्रेताओं की मांग में आई गिरावट को बताया.
न्यूयॉर्क से लेकर यूरोप तक गोल्ड और सिल्वर में गिरावट

न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में गोल्ड फ्यूचर 56.70 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,399.70 डॉलर प्रति ओंस पर आ गया. गोल्ड स्पॉट की बात करें तो 45.14 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,399.94 डॉलर प्रति ओंस पर है.
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सिल्वर फ्यूचर 2.81 फीसदी की गिरावट के साथ 29.38 डॉलर प्रति ओंस पर हैं. वहीं सिल्वर स्पॉट के दाम 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 29.22 डॉलर प्रति ओंस पर हैं.
वहीं दूसरी ओर यूरोपीय बाजार में गोल्ड 40 यूरो टूटकर 2,205.85 यूरो प्रति ओंस पर काारोबार कर रहा है. जबकि चांदी में 2.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 26.86 यूरो प्रति ओंस पर आ गए हैं.
ब्रिटिश बाजारों में गोल्ड की कीमत 32 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,856.66 पाउंड प्रति ओंस पर दिखाई दे रही है. जबकि चांदी में 1.80 फीसदी की गिरावट है और दाम 22.63 पाउंड प्रति ओंस पर आ गए हैं.

एमसीएक्स पर भी सोना-चांदी में बड़ी गिरावट
अगर बात मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बात करें तो गोल्ड की कीमत में करीब 1200 रुपए की गिरावट देखने को मिली. आंक​ड़ों के अनुसार गोल्ड बाजार बंंद होने के बाद 72,990 रुपए पर पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड 72,930 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंच गया. वैसे शुक्रवार को गोल्ड 73,810 रुपए पर ओपन हुआ था.
दूसरी ओर चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत में बाजार बंद होने के बाद 2,126 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. वैसे चांदी 91,441 रुपए पर ओपन हुई थी. कारोबारी सत्र के दौरान 89,270 दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंच गई. जानकारों की मानें तो गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
क्या कहते हैं जानकार
विदेशी बाजार कॉमेक्स में सोना शुक्रवार को लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जो चार महीने के निचले स्तर से डॉलर में आये सुधार और अमेरिकी 10-वर्षीय बांड प्रतिफल में वृद्धि के कारण दबाव में था. कोटक सिक्योरिटीज में कमोडिटी रिसर्च की एवीपी (सहायक उपाध्यक्ष) कायनात चैनवाला ने कहा कि चीन के साथ टैरिफ वॉर और अन्य राजनीतिक और भू-राजनीतिक चुनौतियों को लेकर चिंताओं के बीच निवेशकों की सर्वकालिक उच्च स्तर के पास मुनाफावसूली मूल्यवान धातु की कीमत को प्रभावित किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *