दिल्ली से लद्दाख तक बाइक से जाने का बना रहे हैं प्लान, इन काम के टिप्स पर जरूर डालें नजर
कई लोगों को बाइकिंग और घूमने का बहुत शौक होता है. ऐसे में कुछ तो अकेले या फिर अपने दोस्तों के साथ बाइक पर किसी जगह तक की ट्रिप प्लान कर लेते हैं. इसमें उन्हें मजा भी बहुत आता है लेकिन ये किसी एडवेंचर से कम नहीं होता है. ज्यादातर लोग दिल्ली से लद्दाख तक बाइक पर जाने का प्लान बनाते हैं. रास्ते में उन लोगों को बहुत से शहरों के दृश्य, खेत, खूबसूरत पहाड़ और घाटियों जैसी प्रकृति का सुंदर नजारा देखने का मौका भी मिलता है.
सफर में उन्हें कई जगहों से गुजरना पड़ता है, कुछ जगहों का रास्ता खराब और एडवेंचर से भरा भी हो सकता है. ऐसे में अगर आप आप भी बाइक से लद्दाख या फिर किसी पहाड़ी क्षेत्र में जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. ये सेफ्टी प्रदान करने के साथ ही आपके सफर को आसान बना सकते हैं.
रास्तों के बारे में जानकारी
अपनी ट्रिप का आसान को सेफ बनाने के लिए रास्ते के बारे में जानकारी लेना जरूर है. इसलिए ट्रिप पर जाने से पहले रास्तों के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें. साथ ही ट्रेवल करने के दौरान आपको कहां पर रुकना, खाना-पीना और ठहरना है इसके बारे में भी रिसर्च करें. हो सकते तो किसी ऐसे व्यक्ति से जानकारी लें जो पहले उस जगह बाइक से गया हो. वो आपके सही से बता सकेंगे.
फिजिकल कंडीशन का ख्याल
लेह लद्दाख या फिर किसी पहाड़ी जगह पर बाइक चलाकर जाने से पहले अपने फिजिकल हेल्थ के बारे में जानना बेहद जरूरी है. इसलिए एक्सपर्ट से सलाह कर आप कुछ जरूरी टेस्ट करवा सकते हैं और जरूरी दवाइयां और फस्टेड बॉक्स अपने साथ जरूर रखें. साथ ही अगर आपको किसी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं तो पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.
कैश साथ रखें
लेह लद्दाख जाते समय कैश साथ ले जाना न भूलें. क्योंकि कई जगहों पर नेटवर्क न आने की वजह से ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पाती है और साथ ही एटीएम से पैसे निकाल पाना हमेशा संभव नहीं हो पाता है. इसलिए ध्यान रखें कि रास्ते में जाते समय कैश अपने पास रखें जो जरूरत पड़ने पर आपके काम आ सके.
जरूरी सामान ले जाना न भूलें
सबसे जरूरी सामान साथ रखें जैसे कि खान-पान का ऐसा सामान जो जल्द खराब न हो और आप उसका सेवन कभी भी कर सकें. बाइक पर ट्रैवलिंग करते समय अच्छी क्वालिटी का हेलमेट और सेफ्टी गियर जरूर वियर करें. साथ ही बाइक में पेट्रोल का भी ध्यान रखें और ये जरूर देखें की अगला पेट्रोल पंप कितनी दूरी पर है.