दिल्ली AIIMS का सर्वर डाउन, ऑफ लाइन मोड में बन रहे पर्चे
दिल्ली AIIMS का सर्वर डाउन हो गया है. सर्वर डाउन होने के कारण इलाज कराने आए मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह से ही ऑनलाइन सेवा बाधित है. फिलहाल ऑफ लाइन मोड में मरीजों के पर्चे बनाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, तकनीकी समस्या के कारण से सर्वर डाउन चल रहा है.
देश के सबसे बड़े मेडिकल इंस्टिट्यूट का सर्वर डाउन होने से ओपीडी कार्ड बनाने में दिक्कत हुई. नए और पुराने दोनों मरीज परेशान हुए. यहां तक कि जांच कराने में भी मरीजों को परेशान होना पड़ा.
सर्वर डाउन का खासा असर OPD पर देखा गया
ओपीडी पर इसका खासा असर देखा गया. नए मरीजों का ऑनलाइन ओपीडी नहीं बन रहा था. रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ रही थी. पुराने मरीजों यानी फॉलोअप के लिए डेट नहीं मिल रही थी. मरीजों का रजिस्ट्रेशन मैनुअली किया जा रहा था. हाथ से लिखकर कार्ड बनाया गया. एम्स में देश भर के मरीज इलाज के लिए आते हैं. रोजाना 12 से 15 हजार मरीज ओपीडी के लिए आते हैं.
एम्स में इलाज के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीक़े से अपॉइटमेंट मिलता है. यहां एडवांस तकनीक से मरीजों का इलाज किया जाता है.
AIIMS में कई गंभीर बीमारियों का होता है इलाज
एम्स की स्थापना 1956 में हुई थी. यह संस्थान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन स्वायत्तता से संचालित होता है. एम्स में कई गंभीर बीमारियों का भी इलाज होता है. ऑर्गन ट्रांसप्लांट से लेकर कई तरह की बड़ी सर्जरी भी की जाती है.