दिल्ली-NCR में फेस्टिव सीजन के दौरान कहां जाएं घूमने? जानिए कैसे रखें हेल्थ का ध्यान

Festive Season: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में चारों तरफ मानों अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. हमारे घरों में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है और लजीज व्यंजन बनाए जाते हैं. लोग जमकर फेस्टिव सीजन को एंजॉय करते हैं और अलग-अलग तरह का फूड भी खाना पसंद करते हैं. लेकिन एंजॉयमेंट के साथ-साथ अपनी सेहत का ध्यान रखना बिल्कुल न भूलें.
फूड क्रिटिक और इंफ्लूएंसर निकिता चावला कहती हैं कि देशभर में अभी गणेशोत्सव चल रहा है. लोगों के मन में काफी उमंग भरी है. लेकिन फेस्टिव सीजन में घूमने-फिरने के साथ-साथ अपनी सेहत का ध्यान रखना बिल्कुल न भूलें. बात करें दिल्ली की तो त्योहारों के मौके पर यहां कई सारी घूमने और खाने पीने वाली जगहें हैं. आइए जानते हैं कि फेस्टिव सीजन में आप कहां घूमने जाएं और अपनी हेल्थ का ख्याल कैसे रखें.
किन जगहें पर जाएं घूमने
शाहदरा: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में तो भगवान गणेश का भव्य पंडाल देखने के लिए दिल्ली के शाहदरा जा सकते हैं. निकिता कहती हैं कि यहां पूरी दिल्ली से लोग बप्पा के दर्शन करने आते हैं. यहां आपको कई तरह के फूड स्टॉल देखने को मिल जाएंगे.
चितरंजन पार्क: गणेश विसर्जन के कुछ दिनों के बाद नवरात्रि का त्योहार शुरू हो जाएगा. इसी बीच दुर्गा पूजा का आयोजन भी होगा. ऐसे में आप मिनी कोलकाता यानी चितरंजन पार्क घूमने जा सकते हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इसके साथ ही, आप यहां कि बंगाली मार्केट भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
छतरपुर और झंडेवालान मंदिर: इसके साथ ही, आप नवरात्रि के दौरान दिल्ली से सबसे फेमस झंडेवालान और छतरपुर मंदिर भी जा सकते हैं. यहां भी बड़ी संख्या में लोग दर्शनों के लिए आते हैं.
इन बातों का भी रखें ध्यान
फूड क्रिटिक निकिता कहती हैं कि दिल्ली-एनसीआर में अभी भी बारिश का सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर घूमने भी जा रहे हैं, तो स्टॉल से लेकर कुछ न खाएं. इससे हेल्थ पर बुरा असर हो सकता है. खाने-पीने के लिए उन जगहों को चुनें, जहां हाइजीन मेंटेन किया गया हो. आमतौर पर लोग मोमोज, नूडल्स, गोलगप्पे और आलू की टिक्की को स्टॉल से ही खाना शुरू कर देते हैं, जो हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *