दिवाली-छठ के लिए जल्दी बुक करा लें टिकट, महंगा हुआ हवाई सफर, अभी इतना बढ़ चुका है किराया
आने वाले महीनों में खासकर के नवरात्रि के बाद से देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो जाएगा. ऐसे में अगर आप भी दिवाली, छठ पूजा या ओणम के लिए घर जाने का प्लान कर रहे हैं,तो आपको जल्द से जल्द फ्लाइट का टिकट बुक करा लेना चाहिए क्योंकि इनका किराया तेजी से बढ़ रहा है.
देश में फेस्टिव सीजन के दौरान दिवाली और छठ पूजा की तारीखों पर हवाई किराए में 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है. ये बढ़ोतरी एक तरफ के किराए में देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर ओणम के मौके पर केरल और अन्य दक्षिणी के शहरों के लिए फ्लाइट के किराए में 20-25 प्रतिशत तक की तेजी आई है. हवाई किराए का ये कैलकुलेशन मुख्य तौर पर दिल्ली से किया गया है.
दिल्ली से इतना बढ़ गया किराया
ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के एक एनालिसिस के आधार पर पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 अक्टूबर से 5 नवंबर के दौरान दिल्ली-चेन्नई मार्ग पर सीधी उड़ान के लिए इकोनॉमी कैटेगरी का औसत एकतरफा किराया 25 प्रतिशत बढ़कर 7,618 रुपए हो चुका है. यह किराया पिछले साल 10-16 नवंबर के मुकाबले बढ़ा है.
इसी अवधि में मुंबई-हैदराबाद मार्ग पर टिकट की कीमत 21 प्रतिशत बढ़कर 5,162 रुपए हो गई है. दिल्ली-गोवा तथा दिल्ली-अहमदाबाद मार्गों पर किराया 19 प्रतिशत बढ़कर 5,999 रुपए तथा 4,930 रुपए हो गया है. वहीं कुछ अन्य मार्गों पर किराया 1-16 प्रतिशत के दायरे में बढ़ा है.
बढ़ रही टिकट की मांग
किराए में बढ़ोतरी को लेकर इक्सिगो के सीईओ रजनीश कुमार का कहना है कि दिवाली के लिए ट्रैवल की मांग बढ़ रही है. वहीं इस साल हवाई किराया भी अधिक है. ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस साल फेस्टिव सीजन पर किराया तेजी से बढ़ा है.
इक्सिगो के एनालिसिस से पता चला कि बेंगलुरु-हैदराबाद और मुंबई-जम्मू जैसे कुछ मार्गों पर हवाई यात्रा का किराया पिछले साल के मुकाबले कम है. वहीं छठ पूजा के लिए दिल्ली-पटना और मुंबई-पटना रूट का किराया और भी तेजी से बढ़ रहा है. कुछ दिनों में ये 30 प्रतिशत के स्तर को पार कर सकता है.