दिसंबर में बॉलीवुड की इज्जत उस एक्टर के हाथ में, जिसने आज तक नहीं दी एक भी ब्लॉकबस्टर
साल 2024 का आखिरी महीना यानी दिसंबर कुछ रोज़ में शुरू होने वाला है. फिल्म प्रेमियों के लिहाज से दिसंबर में सबसे ज्यादा किसी फिल्म का इंतज़ार हो रहा है तो वो अल्लूी अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ है. भले ही पुष्पा 2 पैन इंडिया रिलीज़ हो रही हो, लेकिन ये बॉलीवुड यानी हिंदी सिनेमा की फिल्म नहीं. दिसंबर में हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म वरुण धवन लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम बेबी जॉन है. बेबी जॉन की चर्चा लंबे वक्त से हो रही है. फिल्म से हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा, दोनों इंडस्ट्री के ही बड़े नाम जुड़े हुए हैं.
बेबी जॉन में मेल लीड के तौर पर वरुण धवन हैं, पर फीमेल लीड कीर्ति सुरेश हैं, जो कि साउथ इंडस्ट्री की बेहद मशहूर एक्ट्रेस हैं. फिल्म का निर्देशन कलीस कर रहे हैं, जो साउथ सिनेमा से ही ताल्लुक रखते हैं. इसके अलावा फिल्म पर एटली की पत्नी प्रिया एटली ने भी पैसा लगाया है. साथ ही साथ इसमें सबसे बड़ा सरप्राइज सलमान खान होने वाले हैं. सलमान का फिल्म में जोरदार कैमियो होने की बात कही जा रही है.
वरुण धवन के हाथ में बॉलीवुड की इज्जत!
दिसंबर में जहां एक तरफ साउथ की फिल्म पुष्पा 2 आ रही है, वहीं हिंदी सिनेमा की तरफ से वरुण धवन मैदान में होंगे. ऐसे में बॉलीवुड की इज्जत वरुण धवन के हाथों में ही रहने वाली है. पुष्पा 2 का जैसा क्रेज़ है, उससे साफ है कि वो फिल्म दमदार बिज़नेस करेगी. पर वरुण की फिल्म का क्या हश्र होगा, इसका अभी अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है.
वरुण धवन का फिल्मी करियर
वरुण धवन के फिल्मी करियर से साफ है कि वो अब एक ब्लॉकबस्टर की राह देख रहे हैं. वरुण ने साल 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने मैं तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, बदलापुर, एबीसीडी और दिलवाले जैसी कामयाबा फिल्में दीं. 2019 में आई कलंक से पहले वरुण ने एक भी फ्लॉप नहीं दी थी. उनकी हर फिल्म ठीक ठाक कमाई करने में सफल रही थी.
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक वरुण धवन की पिछली तीन फिल्मों में से एक फ्लॉप और दो औसत रही हैं. वरुण का करियर बेहतरीन रहा है. बॉक्स ऑफिस पर स्ट्राइक रेट भी अच्छा. पर करीब 12 साल के करियर में वरुण धवन ने ना तो कोई ब्लॉकबस्टर दी और ना ही सुपरहिट. ऐसे में वरुण के साथ साथ उनके फैन्स भी यही कामना कर रहे होंगे कि बेबी जॉन हिट से आगे बढ़े.