दुनियाभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी, कई कंपनियों के विमान नहीं भर पा रहे उड़ान
दुनिया भर के कई एयरपोर्ट पर सेवाएं ठप हो गई हैं. एयरलाइंस के सर्वर में खराबी की वजह से ऐसा हुआ है. इसके कारण कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. टिकट बुकिंग से लेकर चेक इन तक में दिक्कतें आ रही हैं. भारत के कई एयरपोर्ट को भी तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट की सर्वर में आई समस्या के चलते ये हो रहा है.
स्पाइसजेट, इंडिगो, अकासा एयरलाइंस ने तकनीकी खामी की जानकारी दी है. एयरपोर्ट के साथ-साथ इसका असर बैंक और स्टॉक एक्सचेंज पर भी पड़ा है. यहां की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.