दुनिया का सबसे बड़ा इंजन कितना पावरफुल, कितना देता है माइलेज?

गाड़ी खरीदते समय इंजन की बात पहले आती है. अक्सर लोग सवाल करते हैं कि गाड़ी का इंजन कितना पावरफुल है और ये कितना माइलेज देता है? इस सवाल के जवाब के बाद ही आप गाड़ी खरीदने या नहीं खरीदने का निर्णय लेते हैं. दरअसल किसी भी गाड़ी के लिए इंजन काफी महत्वपूर्ण पार्ट होता है. इंजन की क्षमता जाने बिना कोई भी गाड़ी खरीदना पसंद नहीं करता.

गाड़ी के इंजन की पावर इस बात को भी बताती है कि गाड़ी किस जगह पर चलाने योग्य है यानी ये ऑफ रोड चलाई जा सकती है या नहीं. आज हम आपको दुनिया के सबसे पावरफुल इंजन की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि ये पावरफुल इंजन किसमें इस्तेमाल होता है.
दुनिया के सबसे पावरफुल इंजन का नाम
दुनिया का सबसे पावरफुल इंजन टू-स्ट्रोक इंजन है. इस इंजन का नाम Wartsila RT Flex 96C ये इंजन 44 फिट ऊंचा और 90 फीट लंबा है. यानी इसकी लंबाई दो बसों के बराबर है. अब आप सोच रहे होंगे कि 2 बसों की लंबाई के बराबर का इंजन कहां इस्तेमाल होता होगा.ये इंजन 1350 स्विफ्ट के इंजन के बराबर पावरफुल है और इसका वजन 2000 स्विफ्ट के बाराबर है.
सबसे पावरफुल इंजन में कितना मिलता है माइलेज
Wartsila RT Flex 96C इंजन को किमी चलने के लिए 100 लीटर डीजल की जरूरत होती है और इस इंजन का इस्तेमाल पानी के जहाज में किया जाता है. आपको बता दें ये इंजन इतना बड़ा है कि इसे उठाने के लिए कई क्रेन की जरूरत पड़ती है.
कितनी पावर जेनरेट करता है ये इंजन
RT-flex96C वास्तव में इंजनों में एक विशाल इंजन है, इसके चौदह सिलेंडर 7,000,000Nm से अधिक टॉर्क के साथ 107,389HP उत्पन्न कर सकते हैं. जो पूरे उपनगरीय शहर को बिजली देने के लिए पर्याप्त है. इंजन का वजन 2,300 टन है और यह 44 फीट ऊंचा और 90 फीट लंबा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *