दुनिया का सबसे बड़ा फरेबी मुल्क है चीन! सालों से लोगों को ऐसे देता रहा धोखा
लोगों से हम सभी ने अक्सर कहते हुए सुना है कि चाइनीज सामानों पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए, इसका सीधा उदाहरण अब देखने को भी मिल रहा है. चीन को हमेशा से ही फरेब का देश कहा गया है, वहां कि हर चीज बस लोगों के नजरों को धोखा देने के ही लिए बनाया जाता है. हाल ही में चीन के एक टूरिस्ट प्लेस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें दुनियाभर में फेमस वाटर फॉल की असलियत सामने आई है, इस वीडियो को देख कर लोग दंग रह गए हैं.
चीन के नॉर्थ-सेंट्रल हेनान प्रांत में स्थित युंताई माउंटेन पार्क है जिसमें बना युंताई वाटर फॉल हमेशा से लोगों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा है. लेकिन इस हफ्ते पता ला है कि जिस वाटर फॉल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते है असल में वो कुदरत का बनाया हुआ नहीं है बल्कि ये वाटर फॉल इंसानों ने बनाया है. इस वाटर फॉल को एशिया के सबसे ऊंचे वाटर फॉल के तौर पर जाना जाता था.
वाटर फॉल में आता है पाइप से पानी
इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति ने काफी मसक्कत के बाद वाटर फॉल के ऊपर पहुंचा और वहां का वीडियो बनाया. वीडियो में देखा गया कि वाटर फॉल में प्राकृतिक तौर पर पानी नहीं आता बल्कि पाइप की मदद से पानी आता है. ये वाटर फॉल 1,024 फुट की ऊंचाई से गिरता है और इसे काफी पुराना बताया गया है. चीन की इस सच्चाई को सामने लाने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
This is 1,024-foot-tall Yuntai Mountain Waterfall in China. It is China’s tallest waterfall.
Everyone thought it was natural & billions of year old.
Until recently, some tourists observed that a pipeline was being used to feed this waterfall
Chinese fakery is something pic.twitter.com/95c8ZGQOSF
— Incognito (@Incognito_qfs) June 7, 2024
14 मिलियन बार देखा जा चुका वीडियो
अब तक इस वीडियो को लगभग 14 मिलियन बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर सफाई देते हुए अधिकारियों ने कहा है कि कम बारिश की वजह से ऐसा किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा है कि ऐसा करने का उनका मुख्य उद्देश्य है कि इस वाटर फॉल को देखने आए लोगों को निराशा का सामना न करना पड़े और वाटर फॉल की खूबसूरती न कम हो. चीन के इस पार्क को AAAAA रेटिंग दी गई है, जो कि देश के कल्चर और टूरिस्ट मिनिस्ट्री की तरफ से किसी पर्यटक आकर्षण को दी जाने वाली हाई रेटिंग है.