दुनिया के अरबपतियों में अंबानी-अडानी का जलवा, चुनाव नतीजों से पहले कमा डाले 1.46 लाख करोड़

चुनाव नतीजों से पहले भारत के लिए अच्छी खबर आई है. ये खबर दुनिया के अर​बपतियों की लिस्ट से निकली है. जहां पर गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर दिखाई दिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार सोमवार को दोनों अरबपतियों की दौलत में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. गौतम अडानी इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिखाई दे रहे हैं. उसके बाद नंबर मुकेश अंबानी का है. दोनों ने मिलकर ज्वाइंटली अपनी पॉकेट में 1.46 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा डाले हैं. वास्तव में सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था. रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी ग्रुप के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी. ऐसे में दोनों अरबपतियों की दौलत में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइए देखते हैं कि आखिर ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में दोनों अबरपतियों की दौलत में कितना इजाफा देखने को मिला है.
गौतम अडानी की दौलत में कितना इजाफा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की दौलत में 11.3 अरब डॉलर यानी करीब 94 हजार करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद गौतम अडानी की कुल दौलत 122 अरब डॉलर हो गई है. मौजूदा साल में गौतम अडानी की कुल दौलत में 38 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. गौतम अडानी दौलत डेढ़ साल में सबसे ज्यादा दिखाई दे रही है. 15 जनवरी 2023 के दिन गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 121 अरब डॉलर थी. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर धराशाई हो गए. 27 फरवरी को अडानी की नेटवर्थ 37.7 अरब डॉलर पर आ गई थी. मौजूदा समय में अडानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर कारोबारी है.
मुकेश अंबानी भी कम नहीं
वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी भी दौलत बढ़ाने के मामले में किसी से कम नहीं है. दुनिया के अरबपतियों में किसी अरबपति की दौलत में सबसे ज्यादा हुआ है उसमें गौतम अडानी के बाद दूसरा नंबर मुकेश अंबानी का है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार मुकेश अंबानी की दौलत में सोमवार को 6.28 अरब डॉलर यानी 52 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. इस बढ़ोतरी के बाद उनकी कुल दौलत 115 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. मौजूदा साल में अंबानी की कुल नेटवर्थ में 19 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. हाल ही में गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर कारोबारी की पॉजिशन हासिल की थी. मुकेश अंबानी मौजूदा समय में दुनिया के 12वें सबसे अमीर कारोबारी हैं.
इन भारतीयों की दौलत में भी इजाफा
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बाद सावित्री जिंदल की दौलत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. उनकी नेटवर्थ में सोमवार को 1.48 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है और कुल दौलत 34.1 अरब डॉलर हो गई है. केपी सिंह की नेटवर्थ में 1.25 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखी गई है और कुल नेटवर्थ 19.2 अरब डॉलर हो गई है. शाहपुर मिस्त्री की दौलत में भी 621 मिलियन डॉलर, मंगल प्रभात लोढा 530 मिलियन डॉलर, कुमार मंगलम बिड़ला 499 मिलियन डॉलर, सायरस पूनावाला 432 मिलियन डॉलर, रवि जयपुरिया 411 मिलियन डॉलर, सुनील मित्तल 410 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
?वहीं अजीम प्रेमजी 341 मिलियन डॉलर, पंकज पटेल 321 मिलियन डॉलर, राधाकिशन दमानी 301 मिलियन डॉलर, लक्ष्मी मित्तल 288 मिलियन डॉलर, लक्ष्मी मित्तल 288 मिलियन डॉलर, उदय कोटक 273 मिलियन डॉलर, राहुल भाटिया 219 मिलियन डॉलर, बेनू बांगर 196 मिलियन डॉलर, राकेश गंगवाल 137 मिलियन डॉलर, नुस्ली वाडिया 60.9 मिलियन डॉलर, मुरली डिवि 51.7 मिलियन डॉलर, दिलिप सांघवी 50.7 मिलियन डॉलर, सुधीर मेहता 35.7 मिलियन डॉलर, समीर मेहता 35.7 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *