देखिए अडानी की ‘एनर्जी’, एक जगह हुआ 1190 करोड़ का घाटा, तो दूसरी जगह से ऐसे कमाया 16,584 करोड़
उद्योगपति गौतम अडानी देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. उनका अडानी ग्रुप देश में पोर्ट और एयरपोर्ट मैनेजमेंट में तो सबसे आगे है ही, वहीं एनर्जी सेक्टर में भी ये दुनिया की टॉप कंपनियों में शुमार होता है. उनकी एनर्जी कंपनियों में से एक को जहां 1190 करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा हुआ है, वहीं दूसरी कंपनी ऐसा धमाल मचा रही है कि उसका मार्केट वैल्यूएशन करीब 6 घंटे में 16,584 करोड़ रुपए बढ़ गया है.
अडानी ग्रुप दुनिया की टॉप ग्रीन एनर्जी कंपनी में से एक है. समूह की अडानी ग्रीन ने हाल में अपनी प्रॉफिट डिटेल्स भी शेयर की थीं. वहीं ग्रुप की एक और कंपनी है अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस जो देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी है. इसी कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में तगड़ा नुकसान हुआ है.
अडानी एनर्जी सॉल्युशंस का हाल
अडानी एनर्जी सॉल्युशंस लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,190.66 करोड़ रुपए का नेट लॉस हुआ है. इसकी मुख्य वजह कंपनी के खर्चों का बेहताशा बढ़ना है. बीते वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी ने 181.98 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट कमाया था.
अडानी एनर्जी सॉल्युशंस लिमिटेड ने शेयर बाजार को जो जानकारी दी है उसके हिसाब से इस दौरान उसकी टोटल इनकम बढ़कर 5,489.97 करोड़ रुपए हो गई है. जबकि बीते वित्त वर्ष 2023-में कंपनी की इनकम 3,772.25 करोड़ रुपए थी. जबकि इस दौरान कंपनी का खर्च 3,124.69 करोड़ से बढ़कर 4,443 करोड़ रुपए हो गया है.
अडानी ग्रीन एनर्जी ने मचाया धमाल
वहीं गुरुवार को अडानी ग्रुप की ही एक और कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने धमाल मचा दिया. शेयर मार्केट में इसका शेयर प्राइस 8 प्रतिशत तक चढ़ गया. इसकी वजह कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में 629 करोड़ रुपए का प्रॉफिट बुक करना रही. ये, 2023-24 की इसी तिमाही के 323 करोड़ रुपए के प्रॉफिट से 95 प्रतिशत अधिक है.
वहीं स्टॉक मार्केट में कंपनी का शेयर प्राइस दिन में 7.80 प्रतिशत चढ़कर 1,850 रुपए के भाव तक पहुंच गया. जबकि शाम होने तक ये 6.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,820.70 रुपए पर बंद हुआ. एनएसई पर भी कंपनी का शेयर 7.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,849 रुपए तक चला गया. इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (MCap) 16,584.82 करोड़ रुपए बढ़कर 2,88,404.79 करोड़ रुपए हो गया.