‘देश तेरे बाप का है’, धर्म को लेकर ट्रोलिंग करने वालों पर भड़के अली गोनी
‘लाफ्टर शेफ’ फेम अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आईपीएल मैच हो, रियलिटी शो हो या फिर कोई कंट्रोवर्सी, अली माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स यानी ट्विटर पर हमेशा अपनी बात बड़ी बेबाकी से सामने रखते हैं. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के रुझानों को लेकर अली गोनी ने एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में न तो उन्होंने कोई कंट्रोवर्सी की बात की थी, न ही किस पर तंज कसा था, फिर भी एक ट्रोलर ने उनके ट्वीट के नीचे ‘मुल्ला’ कहते हुए उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की. लेकिन अली ने भी इस ट्वीट का करारा जवाब दिया.
दरअसल अपने ट्वीट में अली ने लिखा था कि दोनों पक्ष को इस बार 200 के पार सीटें मिली हैं. लगता है अब दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. इनमें से कोई भी जीत जाए, उम्मीद सिर्फ यही है कि हमारे देश का भला होना चाहिए. जय हिंद. अली के इस ट्वीट के नीचे एक ट्रोलर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश करते हुए लिखा,”पर मुल्ले, तू इतना खुश क्यों लग रहा है?” इस ट्वीट का अली की तरफ से भी करारा जवाब दिया गया है.
Both have crossed 200 damn this time its gonna be a tough fight.. who ever wins bas humare desh ka bhala ho jai hind
— Aly Goni (@AlyGoni) June 4, 2024
अली ने दिया करारा जवाब
अली ने इस ट्रोलर को जवाब देते हुए पूछा,”क्यों ये देश क्या तेरे बाप का है? जो सिर्फ तू ही इस रुझान को देखकर खुश हो सकता है? बिना चेहरे के भाई या बहन जो भी आप है.” अली के इस जवाब की उनके कुछ फैन्स ने तारीफ भी की हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भाई आपने सही जवाब दिया है. तो एक फैन ने अली के इस जवाब को रिप्लाई देते हुए लिखा है कि जिस तरह से हर दिन ये लोग मजहब को बीच में लाकर दूसरों की ट्रोलिंग करते हैं, आपको इससे भी बुरा रिप्लाई देने का मन किया होगा. लेकिन आपने अपनी हद में रहकर भी सही जवाब दिया है.