देश में अराजकता फैलाने का काम कर रही कांग्रेस… हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सवाल पर बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर उठाए गए कांग्रेस के सवालों पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम देश में अराजकता फैलाना है. कांग्रेस हमेशा से विवादित मामलों में उलझाने का काम करती आई है. आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ भाजपा का हर एक कार्यकर्ता मशाल लेकर देश को विकास पथ पर ले जाने में लगा हुआ है. लेकिन कांग्रेस लगातार सिर्फ काम को उलझाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल देश को भटकाने की कोशिश व अंधेरे में रखने की पद्धति रही है.
केंद्रीय संचार मंत्री ने अपने लोकसभा क्षेत्र गुना के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की. उन्होंने मीडिया को अपने लोकसभा क्षेत्र के तीन जिलों में जनसम्पर्क कार्यालय खुलने व ग्वालियर में सेंटर आफ एंट्रेप्रेनियोरशिप के जल्द खुलने की जानकारी दी. 6 लेन ग्वालियर आगरा एक्सप्रेस वे के लिए उन्होंने पीएम मोदी और नितिन गड़करी का भी धन्यवाद दिया.
#WATCH | Gwalior, Madhya Pradesh: On Hindenburg report, Union Minister and BJP leader Jyotiraditya Scindia says, “Congress has only one work, to spread anarchy in the country and to engage the country in controversial matters. PM Modi and each worker of the BJP are taking India pic.twitter.com/TQ1rEpnqUI
— ANI (@ANI) August 11, 2024
विपक्ष पर हमलावर रहे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के साथ सदन में किये जा रहे बर्ताव पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस बर्ताव पर घोर आपत्ति प्रकट की है. इसको लेकर भी उन्होंने विपक्ष अड़े हाथों ले लिया और चारों तरफ से घेरा. तीखी आलोचना करते हुए उन्होंने इस मामले को न केवल उप राष्ट्रपति बल्कि संविधान का भी अपमान बताया.
सभी लोग तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें- सिंधिया
इस मौके पर उन्होंने जनता से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की भी अपील करी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश का सबसे बड़ा अभियान है. भारत का हर एक नागरिक गर्व के साथ अपने घर पर तिरंगा लहराएगा और मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वह तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा कि हमारा पोस्ट ऑफिस विभाग भी 1 लाख 64 हजार तिरंगे को डाकघर में पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. पिछले साल की तरह इस साल भी हर घर में तिरंगा लहराया जाएगा.