देश में प्रचंड गर्मी…यही हाल रहा तो दुबई का रिकॉर्ड तोड़ देगी दिल्ली
अक्सर आपने दुबई की गर्मी के बारे में सुना होगा. दुबई तपता रेगिस्तान है. आमतौर पर कहते हैं कि दुबई में बिना AC जिंदगी जीना बेहद मुश्किल है. वहां का अधिकतम तापमान 55 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. बुधवार को दिल्ली ने हमारे देश में गर्मी का नया रिकॉर्ड बनाया. दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान तकरीबन 50 डिग्री सेल्सियस पर रहा. दुबई रेगिस्तान पर बसा है, लेकिन दिल्ली से यमुना नदी होकर बहती है. उसके बावजूद यहां पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाना एक बड़ा सवाल है. यही हाल रहा तो आने वाले वक्त में दिल्ली दुबई का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी.
सिर्फ दिल्ली ही नहीं देश के दूसरे हिस्सों में भी तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है. बिहार के शेखपुरा में तो गर्मी इतनी पड़ी की बुधवार को कई लड़कियां बेहोश होकर गिरने लगीं. कई बच्चियां ऑटो रिक्शा में ही गर्मी से बेचैन हो गईं.. शेखपुरा में एक सरकारी स्कूल की 50 से ज्यादा छात्राएं पढ़ाई के वक्त बेहोश हो गईं. सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बिहार में स्कूलों में छुट्टी
शेखपुरा के स्कूल में छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से स्कूलों में अफरा तफरी मच गई. बेहोश बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को फोन किया गया. काफी देर तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो निजी वाहनों से सभी छात्राओं को सदर अस्पताल ले जाया गया. स्कूल के हेड मास्टर सुरेश प्रसाद ने इसकी जानकारी दी. इसके तुरंत बाद बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सभी स्कूलों को 8 जून तक बंद करने का आदेश दे दिया है.
राजस्थान में गर्मी से अब तक 50 की मौत
राजस्थान में गर्मी सितम ढा रही है. राजस्थान के कोटा से हैरान करने वाली तस्वीरें आईं हैं.. कोटा में हीटवेव से 48 घंटे में 21 अज्ञात लोगों के शव हुए बरामद हुए हैं. मौत का ये आंकड़ा चौंकाता है.. पूरे राजस्थान में गर्मी से 50 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं जयपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल खुद फील्ड में उतर आए हैं. जयपुर की सड़कों पर पानी की बौछार की जा रही है. तेज धूप और गर्मी से थोड़ी राहत के लिए बाइक सवार और कार चालक पानी की फुहार ले रहे हैं. गर्मी का आलम ये है कि जयपुर में ही पिछले 2 दिन में 25 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंच गए हैं.
1913 में 10 जुलाई का दिन का धरती का सबसे गर्म दिन
10 जुलाई 1913..वो तारीख जब धरती का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. उस दिन तापमान था 56.7 डिग्री सेल्सियस था. इसकी लोकेशन थी कैलिफोर्निया की डेथ वैली थी, अब दिल्ली में हीट वेव वाला ये मीटर मई महीने में ही 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तो जून की शुरुआत भी नहीं हुई. नौतपा का यह पांचवां दिन है, यानी अभी चार दिन बाकी है.
शहरों में रात को भी चैन नहीं
गर्मी ने शहरों में ज्यादा हालात खराब कर रखे हैं, यहां रात में भी चैन नहीं मिल रहा है. IIT भुवनेश्वर ने इस पर रिसर्च की है. इसमें सामने आया है कि कॉन्क्रीट वाले शहरों की रात ग्रामीण इलाकों से 60% ज़्यादा गर्म है. दिल्ली, हैदराबाद जैसे शहरों में कॉन्क्रीट से रात का तापमान लगातार बए़ रहा है. कॉन्क्रीट से बनी सड़कों की वजह से तापमान में इज़ाफा हुआ है. शहरों की जमीन गांवों के मुकाबले 9 प्रतिशत कम ठंडी हो रही है. यह रिसर्च भारत के 140 शहरों पर की गई है.
हीट स्ट्रोक से बढ़ा ब्रेन स्ट्रोक का खतरा
चिकित्सकों का मानना है कि भीषण गर्मी की वजह से मल्टी ऑर्गन फेल्योर हो सकता है. SMS अस्पताल के डॉ. सुधीर मेहता ने Tv9 से बातचीत में बताया कि गर्मी से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है, इससे ब्रेन स्ट्रोक भी हो सकता है. हीटवेव की चपेट में आने पर चक्कर आना, कमजोरी और चिड़चिड़ापन आ सकता है. अगर ऐसे लक्षण दिखें तो डॉक्टर्स की सलाह ज़रूर लें.
भारत के 17 शहरों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पास
चिंता की बात ये है कि भारत के 17 शहरों में तापमान 48º सेल्सियस के पार पहुंच गया है. ये अपने आप में बहुत खतरनाक संकेत है. उत्तर प्रदेश में भी ये गर्मी लोगों को जला रही है और जान ले रही है. पिछले 48 घंटे में यूपी में 17 लोगों की मौत गर्मी से होने का दावा किया गया है. अब तक 23 लोगों की जान यूपी में हीट वेव की वजह से हुई है.
जम्मू में बढ़ा तापमान-हिमाचल में भी हालात खराब
जम्मू जिले में तापमान बढ़ने का सिलसिला जारी रहा और बुधवार को इस शहर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से करीब 5.7 डिग्री अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यहां 16 मई से तापमान लगातार 40 डिग्री के आसपास रह रहा है. बुधवार को भी जम्मू के तापमान में 5.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. हिमाचल के ऊना शहर में तापमान 46.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कम से कम 19 वर्षों में सबसे अधिक था. शिमला का तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
-Tv9 ब्यूरो