दोगुने रेट पर मिलेगी चीन से मंगाई गई गाड़ी, सरकार ने 100 प्रतिशत शुल्क लगाने का किया ऐलान
कनाडा सरकार ने चीन में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के आयात पर 100 प्रतिशत शुल्क लगाने का फैसला किया है. यह अमेरिका द्वारा लगाए गए शुल्क के समान है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को यह ऐलान भी किया कि चीन से इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाया जाएगा. ट्रूडो ने नोवा स्कोटिया के हैलिफैक्स में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि चीन जैसे देशों ने वैश्विक बाजार में खुद को अनुचित लाभ देने का विकल्प चुना है.
चीन के इलेक्ट्रिक वाहनों पर पड़ेगा असर
ट्रूडो की सरकार ने इस गर्मी की शुरुआत में इस मुद्दे पर 30-दिन का परामर्श शुरू किया था. कनाडा का यह कदम अमेरिका और यूरोपीय आयोग दोनों द्वारा चीन के इलेक्ट्रिक वाहनों पर ऊंचा आयात शुल्क लगाने की योजना की घोषणा के कुछ सप्ताह बाद आया है.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने रविवार को नोवा स्कोटिया के हैलिफैक्स में ट्रूडो और कैबिनेट मंत्री के साथ बैठक के दौरान कनाडा को इस तरह का कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया था. अभी कनाडा में चीन निर्मित एकमात्र ईवी टेस्ला का आयात हो रहा है जो कंपनी के शंघाई कारखाने में बने हैं. फिलहाल कोई चीनी ब्रांड वाला इलेक्ट्रिक वाहन कनाडा में बेचा या आयात नहीं किया जा रहा है.
क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कही ये बात
कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कहा कि कनाडा इस मामले में अमेरिका और यूरोपीय संघ में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा, क्योंकि उत्तरी अमेरिका में एक एकीकृत वाहन क्षेत्र है. फ्रीलैंड ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कनाडा चीन की अत्यधिक आपूर्ति के लिए डंपिंग स्थल न बने.