दो दिनों में सोना हुआ 1450 रुपए सस्ता, दिल्ली में इतने हुए दाम
देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत में दो दिनों में 1450 रुपए की गिरावट चुकी है. जिसके गोल्ड के भाव 71,500 रुपए से नीचे आ गए हैं.अगर बात बुधवार की करें तो गोल्ड की कीमत में 350 रुपए की गिरावट देखने को मिली है. वहीं मंगलवार को गोल्ड 1100 रुपए महंगा हुआ था. इसके विपरीत चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली है. बुधवार को चांदी में 200 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. जबकि मंगलवार को भाव के भाव में 2200 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर के दाम कितने हो गए हैं.
दिल्ली लगातार दूसरे दिन गोल्ड हुआ सस्ता
विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 350 रुपए टूटकर 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 71,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगलवार को गोल्ड के दाम 1100 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी. इसका मतलब है कि गोल्ड के दाम में 2 दिनों में 1450 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है. बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण घरेलू सीमा शुल्क में कमी और वैश्विक प्रभावों को बताया.
चांदी हुई महंगी
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि दिल्ली में चांदी बुधवार को महंगी हुई है. चांदी की कीमतों में तेजी लौटी है. यह 200 रुपए की तेजी के साथ 82,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 82,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. जबकि एक दिन पहले चांदी की कीमत में 2200 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी. दो अगस्त को चांदी की कीमत 86,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जिसके बाद से चार सत्रों में इसकी कीमत में 4,200 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई थी.
क्या कहते हैं जानकार
वैश्विक मोर्चे पर, कॉमेक्स में सोने का भाव 2,393 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया, जो पिछले बंद भाव से 16 डॉलर कम है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी मामूली गिरावट के साथ 26.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) द्वारा सोने की खरीद पर रोक से सर्राफा पर असर पड़ा है, जबकि यह लगातार तीसरा महीना है जब चीनी केंद्रीय बैंक ने कोई सोना नहीं खरीदा है.