दो बार जांच करें – दंगल फेम जायरा वसीम के खाने में निकली फफूंद, वीडियो शेयर कर दे डाली ये सलाह

फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकीं दंगल फेम जायरा वसीम अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में जायरा जम्मू-कश्मीर के एक कैफे में मौजूद थीं, जहां उन्होंने उस कैफे से एक पाई खरीदी. लेकिन उस पाई ने जायरा को काफी निराश किया. जायरा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर खरीदी हुई पाई की एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें पाई के अंदर की फफूंद साफ-साफ नजर आ रही है.
जायरा वसीम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी चिंता जाहिर की है. यह क्लिप श्रीनगर के एक लोकल कैफे से खरीदे गए पाई के टुकड़े की है. जिसमें जायरा ने इस पाई को बेहद करीब से दिखाने की कोशिश की है. पाई के बीच में लगी फफूंद साफ-साफ नजर आ रही है. इस क्लिक के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि, “लोगों, लोकल बेकरी से सामान लेने से पहले दो बार जांच लें.”
जायरा वसीम ने शेयर किया वीडियो
जायरा ने अपनी इस क्लिप को शेयर करते लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है. ताकि जो उनके साथ हुआ वो किसी और के साथ न हो. जायरा वसीम ने आमिर खान की फिल्म दंगल से अपना डेब्यू किया था. हालांकि उन्होंने कम ही वक्त के लिए इंडस्ट्री के साथ काम किया. जायरा ने 3 फिल्मों में अपनी अदाकारी का दम दिखाया. लोगों ने उनके काम को काफी पसंद भी किया था. हर किसी ने जायरा की अदाकारी की तारीफ की थी.

जायरा वसीम की डेब्यू फिल्म दंगल में आमिर खान, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, सुहानी भटनागर, साक्षी तंवर और अपारशक्ति खुराना जैसे सितारे मौजूद थे. ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म है. इस फिल्म का रिकॉर्ड आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है. 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में, ज़ायरा ने पहलवान गीता फोगट के युवा किरदार की भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था.
पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान जायरा ने शेयर किया था कि जब उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था तो उनके पिता को कोई अंदाज़ा नहीं था. उनका कहना था कि, ”मुझे यह समझाने में 2 घंटे लग गए कि राष्ट्रीय पुरस्कार क्या है और फिर भी उन्हें नहीं लगा कि यह कोई बड़ी बात है. लेकिन फिर जब मैं वास्तव में वहां थी, इसे प्राप्त कर रही थी, तभी मेरे माता-पिता को वास्तव में गर्व हुआ.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *