दो राज्यों के CM को भेजा जेल, अब बने ED के नए डायरेक्टर, जानें कौन हैं राहुल नवीन

केंद्र सरकार ने बुधवार को आर्थिक मामलों की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का डायरेक्टर नियुक्त कर लिया है. केंद्र ने ईडी की कमान राहुल नवीन को सौंप दी है. वह अब प्रवर्तन निदेशालय के नए डायरेक्टर होंगे. ये दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे. इससे पहले वो ईडी की कमान सिर्फ कार्यकारी के तौर पर संभाल रहे थे. राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं.
बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले राहुल नवीन एक ठोस और शानदार ट्रैक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति हैं. इससे पहले नवीन ने ईडी में ही कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. इन्होंने आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई मामलों की जांच में अहम भूमिका निभाई है. साथ ही इन्होंने ईडी के विशेष निदेशक के रूप में इन्होंने कई बड़े मामलों की जांच में भी बड़ा रोल निभाया है.
संभाले ये बड़े केस
57 साल के नवीन नवंबर 2019 में विशेष निदेशक के रूप में ईडी में शामिल हुए थे. नवीन ने ईडी के कार्यवाहक प्रमुख के तौर पर कई अहम मामलों की बागडोर संभाली है. इनके कार्यवाहक वाले कार्यकाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई हैं. ये दोनों अलग-अलग धन शोधन के मामले थें.
आईआईटी कानपुर से की है पढ़ाई
राहुल नवीन ने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक किया है. इसके इन्होंने मेलबर्न में स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन लेकर वहां से एमबीए किया. इन्होंने लगभग 3 दशकों तक आयकर विभाग में काम किया है. ये वित्त मंत्री के सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं. पिछले साल 2023 में इन्हें ईडी का एक्टिंग चीफ बनाया गया था. राहुल की ये नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी. ये दो साल की अवधि तक और अगले आदेश जारी होने तक प्रभावी रहेगा.
ये भी पढ़ें- IRS राहुल नवीन बने ED के नए डायरेक्टर, 2 साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *