धड़क 2 का निर्देशन कर रही शाजिया इकबाल कौन हैं? 20 मिनट की फिल्म से जीत लिया था अनुराग कश्यप का दिल

‘धड़क 2’ का ऐलान करण जौहर ने किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की स्टारकास्ट की जानकारी दी. फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आएंगे और निर्देशन शाजिया इकबाल कर रही हैं. वो ऐडऔर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 13 साल से एक्टिव हैं. उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मिलकर ‘बेबाक’ नाम की फिल्म बनाई थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसी फिल्म से उन्होंने अनुराग कश्यप का दिल जीत लिया था.
‘बेबाक’ एक 20 मिनट की शॉर्ट फिल्म है. इसमें सारा हाशमी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म को काफी सराहना मिली थी. इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में शाजिया की खूब तारीफ की थी. ‘बेबाक’ में आर्किटेक्चर स्टूडेंट फातिन खालिदी की जिंदगी की एक झलक दिखाई जाती है, जिसे स्कॉलरशिप इंटरव्यू के दौरान हिजाब न पहनने पर एक धार्मिक नेता फटकार लगाते हैं.
अनुराग कश्यप ने क्या कहा था?
इस पर अनुराग ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे लगता है कि आज की दुनिया में धर्म की ज़रूरत बहुत कम है. एजुकेशन की जरूरत बहुत ज्यादा है. लेकिन धर्म अब पावरफुल लोगों और पॉलिटिशियन के हाथों में अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने का एक टूल बन गया है. शाजिया की स्क्रिप्ट का मुझ पर काफी गहरा असर पड़ा. क्योंकि उनकी स्क्रिप्ट से मैंने एक नज़रिया सीखा. मैंने वो दुनिया नहीं देखी है. लेकिन अपनी दुनिया में, मैं जानता हूँ कि स्कॉलरशिप पाने के लिए क्या करना पड़ता है.”
‘सिर्फ शाजिया ही बना सकती थीं’
उन्होंने आगे कहा था, “ऐसी कई दुनिया हैं जिन्हें मैंने नहीं देखा है. आप किसी इंसान को उसके काम राइटिंग या फ़िल्ममेकिंग के ज़रिए ज़्यादा जान पाते हैं. शाजिया ईमानदार होने से खुद को नहीं रोक पाती. उनकी प्रॉब्लम ये है कि वो झूठ नहीं बोल सकती.” उन्होंने ये भी कहा था कि जिस तरह से 2015 में आई फिल्म ‘मसान’ को सिर्फ नीरज घेवान ही बना सकते थे. ठीक उसी तरह ‘बेबाक’ जैसी फिल्म सिर्फ शाजिया ही बना सकती थीं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *