‘धड़क 2’ से चमकेगी सिद्धांत चतुर्वेदी की किस्मत? पांच साल से है हिट का इंतजार

आज से करीब 6 साल पहले जान्हवी कपूर ने ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. आज वो हिंदी सिनेमा की बड़ी स्टार बन गई हैं. अब इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान हुआ है. धड़क 2 आ रही है और इस बार फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और एनिमल से तारीफें बटोर चुकीं तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं. यानी दूसरे पार्ट में न तो जान्हवी दिखेंगी और न ही ईशान खट्टर. गली बॉय में एमसी शेर बनकर अपनी एक्टिंग स्किल का नजारा पेश करने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी के फिल्मी करियर के लिए धड़क 2 बेहद अहम साबित होने वाली है.
पहली धड़क मराठी फिल्म सैराट का हिंदी वर्जन थी. अब मेकर्स जाति आधारित लव स्टोरी की कहानी को आगे ले जाने वाले हैं. फिल्म की स्टारकास्ट के साथ-साथ स्टोरी भी पूरी तरह से अलग होने वाली है. इसमें तृप्ति डिमरी विदिशा और सिद्धांत चतुर्वेदी नीलेश का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के अनाउंसमेंट टीज़र से साफ है कि पहली फिल्म की तरह ये भी एक इंटेंस लव स्टोरी होगी, जिसका अंजाम किसी बुरे सपने के जैसा होगा.
सिद्धांत के लिए धड़क 2 कई मायनों में गेम चेंजर साबित हो सकती है. आपको याद होगी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय. इस फिल्म से ही सिद्धांत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म 2019 में आई थी. रैपर बनकर सिद्धांत छा गए थे और उनका रोल हर किसी ने नोटिस किया था. उस फिल्म को आए आज करीब 5 साल हो गए हैं पर अब तक वो एक ऐसे रोल का इंतज़ार ही कर रहे हैं, जो उनके करियर को अलग ऊंचाई पर ले जा सके और उन्हें हिट दिला सके.
दीपिका के साथ भी नहीं बनी बात
लव रंजन ने सिद्धांत को एक प्ले के दौरान देखा था. उन्होंने तुरंत उनसे बात की और उन्हें अपने टीवी शो ‘लाइफ सही है’ में रोल दे दिया था. यहीं से उनका एक्टिंग का सफर शुरू हुआ था. सिद्धांत को हिट फिल्म बंटी और बबली 2 में भी अहम रोल मिला था. वो शरवरी वाघ के अपोजिट नज़र आए थे. फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी जैसे सितारे भी थे. बड़े सितारों के साथ के बावजूद ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. सिद्धांत की भी कुछ खास चर्चा नहीं हुई थी.

View this post on Instagram

A post shared by Siddhant Chaturvedi (@siddhantchaturvedi)

सिद्धांत चतुर्वेदी के करियर का अब तक का सबसे बड़ा ब्रेक उन्हें फिल्म गहराईयां में मिला था. फिल्म में वो दीपिका पादुकोण के अपोजिट थे. इस फिल्म में अनन्या पांडे और धैर्य कर्वा भी नज़र आए थे. दीपिका जैसी सुपरस्टार के साथ नज़र आकर भी सिद्धांत वो फेम हासिल नहीं कर पाए, जिनकी उन्हें तलाश थी. फिल्म में उनके अभिनय को सराहना तो मिली, लेकिन फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. वो कटरीना कैफ के साथ फोन बूथ में भी दिखे. पर फिल्म कब आई कब गई किसी को पता नहीं चला.
धड़क 2 बनेगी गेम चेंजर
सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्मोग्राफी से साफ है कि अब तक वो किसी ऐसी फिल्म की तलाश में ही जुटे हुए थे, जिसमें सारी नज़रें उन पर हों. धड़क 2 सिद्धांत के लिए वही फिल्म साबित हो सकती है. धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म किया था, ऐसे में धड़क 2 से भी उम्मीद लगाना गलत नहीं होगा. सिद्धांत अपने अभिनय का लोहा तो कई बार मनवा चुके हैं, पर उन्हें वो स्पेस नहीं मिल रहा था, जिससे वो लोगों के जहन में अपनी तस्वीर छोड़ पाए. पर ये फिल्म हर मायने में सिद्धांत की किस्मत को चमकाने का दम रखती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *