‘धूम’ में संजय दत्त करने वाले थे जॉन अब्राहम वाला रोल, फिर इस वजह से छोड़ दी थी फिल्म, सलमान ने भी ठुकराया था ऑफर

20 Years Of Dhoom: जबरदस्त एक्शन, चोर-पुलिस का खेल, बाइक स्टंट और बैकग्राउंड में बजता गाना- ‘धूम मचाले..’. सिनेमघरों के पर्दे से घरों के टीवी स्क्रीन तक पर, ये नजारा चाद चांद लगा देता था. जिन लोगों को एक्शन फिल्में देखने का शौक है वो समझ ही चुके होंगे कि यहां बात YRF की एक्शन फिल्म ‘धूम’ की बात हो रही है. इस पिक्चर को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो चुके हैं. साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने निगेटिव रोल प्ले किया था. वो कबीर नाम के शातिर चोर के किरदार में दिखे थे. अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा कॉप बने थे.
इस फिल्म के जरिए जॉन रातोंरात छा गए थे. यूं तो वो रियल लाइफ में भी बाइक के शौकीन हैं और उनके किरदार कबीर को भी बाइक से प्यार था. जब उन्होंने ये किरदार निभाया था तो बाइक स्टंट करते हुए उनका अंदाज काफी नेचुलर लगा. लोग उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके अंदाज और लंबे बाल के भी दीवाने हो गए थे. लेकिन, आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इस किरदार के लिए वो मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. बल्कि मेकर्स ने पहले संजय दत्त को इस रोल में साइन किया था.
संजय दत्त ने क्यों छोड़ दी थी फिल्म?
IMDB ट्रिविया के मुताबिक संजय दत्त ने ये फिल्म शूटिंग डेट्स में दिक्कत होने की वजह से छोड़ दी थी. अब डेट्स को लेकर क्या समस्या थी इस बारे में ज्यादा जानकरी कभी सामने नहीं आई. ऐसा भी कहा जाता है कि संजय से पहले मेकर्स ने इस फिल्म का ऑफर किसी दूसरे एक्टर्स को भी दिया था. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि सलमान खान हैं. जब उनके पास फिल्म का ऑफर पहुंचा था उन्होंने ये रोल करने से मना कर दिया था.
सलमान को मिला था ऑफर
सलमान और संजय दत्त के मना करने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म में कम उम्र के लड़के को कास्ट करने का फैसला किया था. ये फिल्म जॉन को मिली और वो इस कदर हिट हुए कि ‘धूम’ वाले कबीर का अंदाज कहीं न कहीं आज भी लोगों के ऊपर बरकरार है. ये जॉन के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म थी.
‘धूम’ से पहले इतनी फिल्में हुई थीं फ्लॉप
जॉन ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘जिस्म’ से अपना करियर शुरू किया था. ये फिल्म हिट रही थी. हालांकि, उसके बाद लगातार उनकी चार फिल्में फ्लॉप साबित हुई थीं. वो फिल्में हैं- ‘साया’, ‘एतबार’, ‘पाप’ और ‘लकीर’. उसके बाद फिर ‘धूम’ ने आकर सच में धूम मचा दिया था. बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो इस फिल्म का बजट 11 करोड़ रुपये था. फिल्म ने दुनियाभर में 50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
फिल्म की सफलता को देखते हुए बाद में मेकर्स ने इसे एक फ्रेंचाइजी बना दिया. साल 2006 में ‘धूम 2’ रिलीज हुई, जिसमें जॉन को ऋतिक रोशन से रिप्लेस किया गया था. 2013 में इस फिल्म का तीसरा पार्ट आया था, जिसमें आमिर खान नजर आए थे. इस फ्रेंचाइजी में विलेन बदलते रहे, लेकिन अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा तीनों पार्ट में ही पुलिस के रोल में शामिल रहे. इन दिनों ‘धूम 4’ की भी खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि YRF शाहरुख खान या फिर रणबीर कपूर को विलेन के रोल में लेकर चौथा पार्ट बना सकती है. हालांकि, अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *