ध्रुव जुरेल के 5 छक्के और अर्धशतक पड़ गए फीके, तूफानी शतक से 22 साल के बल्लेबाज ने लूटी महफिल

यूपी टी20 लीग की शुरुआत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश की इस घरेलू लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें टीम इंडिया और आईपीएल के कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं. रविवार 25 अगस्त को शुरू हुए इस लीग का पहला मुकाबला काशी रुद्र और मेरठ मैवरिक्स के बीच खेला गया. इस मैच में रिंकू सिंह की टीम मेरठ ने बाजी मारी थी. लीग के दूसरे दिन यानि 26 अगस्त को ध्रुव जुरेल की टीम गोरखपुर लायंस और नीतीश राणा की नोएडा सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में ध्रवु जुरेल की टीम ने आसानी से जीत दर्ज की. कप्तान जुरेल ने अर्धशतकीय पारी भी खेली. लेकिन उनकी ही टीम के बल्लेबाज आर्यन जुयाल ने तूफानी शतक से सारी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली.
जुरेल की पारी पड़ी फीकी
नीतीश राणा ने टॉस जीतकर ध्रुव जुरेल की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. गोरखपुर लायंस के कप्तान जुरेल अभिषेक गोस्वामी के साथ ओपनिंग के लिए आए. गोस्वामी चौथे ओवर में 12 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान जुरेल ने 54 गेंद में 152 की स्ट्राइक रेट से 70 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके भी जड़े.
ध्रुव जुरेल की ये पारी आर्यन जुयाल के सामने फीकी पड़ गई. गोस्वामी के जाने के बाद क्रीज पर आए जुयाल अपने कप्तान से भी तेज निकले. उन्होंने 54 गेंद में ही 192 की स्ट्राइक रेट से 104 रन ठोक दिए. इस पारी में जुयाल ने 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस धमाकेदार पारी के लिए आर्यन जुयाल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
गोरखपुर लायंस की जीत
ध्रुव जुरेल भले ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब नहीं जीत सके, लेकिन आर्यन जुयाल के साथ हुई उनकी साझेदारी ने मैच जरूर जीता दिया. गोरखपुर लायंस की टीम ने दोनों बल्लेबाजों के दम पर 219 का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया. इस दौरान नोएडा सुपर किंग्स की ओर से पीयूष चावला काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 54 रन लुटा दिए. इस लक्ष्य को चेज करने उतरी नोएडा की टीम 127 पर ही ढेर हो गई और गोरखपुर ने ये मुकाबला 91 रन से जीत लिया.
आईपीएल 2024 में धोनी के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु को मैच जिताने वाले यश दयाल ने गोरखपुर के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवर में केवल 3 रन दिए. हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. कोलकाता की ओर से आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाले नोएडा के कप्तान नीतीश राणा भी फ्लॉप रहे. वो 21 गेंद में 20 रन ही बना सके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *