नई अमेज से लेकर इलेक्ट्रिक एलिवेट तक, होंडा लाने वाली है 3 नई कारें

होंडा की कार खरीदना चाह रहे लोगों के पास अभी कुछ ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं क्योंकि कंपनी गिनी चुनी कारें ही बेचती है. लेकिन जल्द ही कंपनी के पास गाड़ियों की संख्या बढ़ने वाली है. दरअसल होंडा कार्स इंडिया का मार्केट एलिवेट लॉन्च होने के बाद बेहतर हुआ है. कंपनी अपनी सेल को बढ़ाने के लिए नई कारें लाने की तैयारी कर रही है. इनमें से एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसका कोडनेम 3US है. इसके अलावा नई जनरेशन की अमेज कॉम्पैक्ट सिडैन और इलेक्ट्रिक होंडा एलिवेट को भी लॉन्च किया जाना है. आइए जानते हैं इन कारों में क्या खास रहने वाला है.
नई जनरेशन की होंडा अमेज
नई अमेज को उसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जिस पर होंडा एलिवेट बनी है. हालांकि इसका व्हीलबेस छोटा होगा. कार के डिजाइन में कुछ बदलाव किए जाएंगे और इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. हालांकि कार का इंजन मौजूदा मॉडल की तरह ही होगा.

नई अमेज 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 89bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.
होंडा एलिवेट इलेक्ट्रिक
होंडा एलिवेट ईवी को कंपनी के एशियन कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पर बनाया जा रहा है, ये साल 2026 तक में लॉन्च होगी. इसका कोडनेम DG9D रखा गया है. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला इलेक्ट्रिक हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ईवीएक्स से होगा. इस कार को कंपनी की राजस्थान फैसिलिटी में मैनुफैक्चर किया जाएगा. फिलहाल इस कार के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं.
होंडा की नई सबकॉम्पैक्ट SUV
होंडा नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी लाने वाली है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो अभी अमेज के साथ भी मिलता है. इसके इंजन के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा 3XO और मारुति ब्रेजा जैसी कारों से होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *