नई दिल्ली से न्यूयॉर्क तक गोल्ड बना रहा रिकॉर्ड, जुलाई में इतना हुआ महंगा

जियो पॉलिटिकल टेंशन और डॉलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से गोल्ड और सिल्वर रफ्तार के घोड़े पर सवार हो गए हैं. जहां न्यूयॉर्क में गोल्ड के दाम 2,500 डॉलर प्रति ओंस के करीब पहुंच गए हैं. वहीं दूसरी ओर भारत में गोल्ड की कीमत भी रिकॉर्ड लेवल के करीब पहुंच गई हैं. अगर बात जुलाई की करें तो गोल्ड की कीमत में करीब 2700 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में 4400 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है.
खास बात तो ये है न्यूयॉर्क से लेकर नई दिल्ली तक चांदी ने निवेशकों को गोल्ड से ज्यादा कमाई कराई है. सिल्वर ने इस दौरान 5 से 6 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में विदेशी बाजारों से लेकर लोकल मार्केट तक गोल्ड और सिल्वर कीमत में इजाफा देखने को मिलेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर लोकल मार्केट से लेकर इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में किस तरह से इजाफा देखने को मिला है.
भारत में गोल्ड और सिल्वर में रफ्तार

जुलाई के महीने में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में एमसीएक्स पर साड़े तीन फीसदी से लेकर 5 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है.
28 जून को गोल्ड के दाम 71,582 रुपए देखने को मिले, जो कि 16 जुलाई को 74,273 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए.
इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमत में इस दौरान 3.76 फीसदी यानी 2,691 रुपए का इजाफा देखने को मिला है.
दूसरी ओर एमसीएक्स पर चांदी के दाम 28 जून को 89,540 रुपए प्रति किलोग्राम थे. जो 16 जुलाई को बढ़कर 93,960 रुपए हो गए.
इस दौरान चांदी की कीमत में 5 फीसदी यानी 4,420 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.

न्यूयॉर्क में गोल्ड और सिल्वर बना रहा रिकॉर्ड

गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर की कीमत में भारत के मुकाबले ज्यादा इजाफा हुआ है. दोनों में 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है.
28 जून को गोल्ड फ्यूचर की कीमत 2,339 डॉलर प्रति ओंस थी, जो 17 जुलाई को बढ़कर 2,477 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई.
इसका मतलब है कि गोल्ड फ्यूचर के दाम में 5.90 फीसदी यानी 138 रुपए प्रति ओंस का इजाफा देखने को मिल चुका है.
अगर बात गोल्ड स्पॉट की करें तो न्यूयॉर्क के मार्केट में 28 को जून को 2,326.75 डॉलर प्रति ओंस पर थे, जो 17 जुलाई को बढ़कर 2,471.28 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए.
इसका मतलब है कि गोल्ड स्पॉट की कीमत जुलाई के महीने में 6.21 फीसदी यानी 144.53 डॉलर प्रति ओंस का इजाफा देखने को मिल चुका है.
न्यूयॉर्क के फ्यूचर मार्केट में सिल्वर की कीमत 28 जून को 29.56 डॉलर थी, जिसमें अब तक 5.9 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है और 17 जुलाई को दाम 31.31 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं.
सिल्वर स्पॉट के दाम 28 जून को 29.14 डॉलर प्रति ओंस पर थे. जिसमें अब तक 6.65 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है और 17 जुलाई को दाम 31.08 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *