नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करते ही चमकी Ola की किस्मत, एक दिन में कमाए 6500 करोड़

ओला इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को दो नए ईवी स्कूटरों को लॉन्च करने की घोषणा की, जिनकी कीमत 39,000 रुपये होगी. ओला की ओर किए गए इस ऐलान के चलते आज बुधवार 27 नवंबर को ओला के शेयरों में रैली देखने को मिली. ओला इलेक्ट्रिक के शेयर करीब 20 फीसदी की तेजी के साथ 88.10 पर बंद हुए. बीते कारोबारी दिन में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर 73.47 रुपये पर बंद हुए थे, जिनमें आज 19.99 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप करीब भी 65,00 करोड़ रुपये बढ़ा है.
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते नई लॉन्च के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कंपनी कि ओला एस1 जेड और गिग रेंज को जल्द ही मार्केट में लाएगी, जिनकी शुरुआती कीमत 39,000 रुपये होगी. ओला के इस फैसले का असर 27 नवंबर को मार्केट पर साफतौर पर देखने को मिल रहा है.
भाविश के इस फैसले ने ओला के शेयरों में जान फूंक दी और मार्केट खुलते ही उसके शेयर रॉकेट बन गए. पिछले 3 महीनों में ओला के शेयरों में करीब 34.13 फीसदी गिरावट आई थी. हालांकि, आज कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है.
विवाद और खराब रेटिंग से गिरे थे शेयर
ओला का आईपीओ इसी साल अगस्त के महीने में आया था. इसकी लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई थी. लेकिन बाद में इसके शेयर 157.63 रुपये तक पहुंच गए थे. हाल ही में ओला के स्टूकरों को लेकर काफी शिकायतें सामने आईं थीं, ऐसे रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि ओला स्कूटरों को सही करवाने के में सर्विस सेंटरों पर काफी समय लग रहा है. इसी को लेकर कंपनी के सीईओ और कॉमेडियन कुणाल कामरा के बीच सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई थी और इसके कारण ओला के शेयर में काफी गिरावट आ गई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *