नक्सलियों पर बड़े प्रहार की तैयारी! आज अमित शाह की अहम बैठक, 8 मुख्यमंत्री होंगे शामिल
भारत सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ कड़े एक्शन लेने की तैयारी कर ली है. नक्सलियों के खिलाफ अब और भी बड़े ऑपरेशन किए जाएंगे. इस के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में 7 अक्टूबर को अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में 8 राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे. आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना,ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के सीएम शामिल होंगे.
गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि साल 2026 तक देश से नक्सलियों का पूरी तरीके से सफाया किया जाएगा. गृह मंत्रालय इसके लिए राज्यों के साथ बड़ा प्लान तैयार कर रहा है. इस मीटिंग में नक्सलियों से प्रभावित राज्यों के प्रतिनिधि, गृह सचिव, IB चीफ, अर्द्ध सैनिक बलों के DG,NIA DG सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में नक्सल ऑपरेशन के बारे में छत्तीसगढ़ के सीएम जानकारी देंगे.
सरकार का नक्सलियों पर बड़ा एक्शन
जिस तरह से बीजेपी सरकार ने जम्मू कश्मीर में आतंक की फंडिंग पर रोक लगाने का लगातार प्रयास किया और बहुत हद तक इसको रोका गया, वैसे ही नक्सलियों की हो रही फंडिंग को रोकने के लिए बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में 31 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने 6 अक्टूबर को नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के आतंक को खत्म करने के लिए 120 मिनट में 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया. 31 नक्सलियों को ढेर किए जाने के मौके पर राज्य के सीएम विष्णु दिओ साय ने कहा, जब से हम सरकार में आए हैं, हम तब से मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ रहे हैं.
साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के संग सोमवार को नक्सलवाद के खिलाफ होने वाली बैठक को लेकर कहा, अमित शाह जी के संग बैठक है, जहां जिसमें नक्सल प्रभावित राज्य शामिल होंगे.
812 गिरफ्तार, 202 नक्सली ढेर
मीटिंग को लेकर जारी बयान में कहा गया, इस साल 2024 में 202 नक्सलियों को ढेर किया गया, 723 ने सरेंडर किया, 812 को गिरफ्तार किया गया. बीजेपी सरकार समय-समय पर नक्सलवाद को खत्म करने का प्रयास करती रही है. पिछले साल 6 अक्टूबर को भी गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ मीटिंग की थी.