नफरत से ऊपर उठें अमेरिकी…पति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद बोलीं मेलानिया
हत्या के प्रयास के दौरान अपने पति और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाल-बाल बच जाने के बाद मेलानिया ट्रंप ने रविवार को अमेरिकियों से नफरत से ऊपर उठने और प्रेम से भरी दुनिया को साकार करने की अपील की. डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान एक बंदूकधारी (20) ने गोलियां चलाईं. इस हमले में एक गोली उनके दाहिने कान में लगी थी.
पति के घायल होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में मेलानिया ट्रंप (54) ने यह बताने की कोशिश की कि इस घटना के उनके और उनके परिवार के लिए क्या मायने हैं. उन्होंने देशवासियों से नफरत से ऊपर उठने का आह्वान किया.
नफरत और हिंसा के विचारों से ऊपर उठें
उन्होंने एक बयान में कहा कि नफरत, कटुता और हिंसा को भड़काने वाले सामान्य विचारों से ऊपर उठें. हम सभी एक ऐसी दुनिया चाहते हैं जहां सम्मान सर्वोपरि, परिवार प्रथम और प्यार सर्वोपरि हो. हम इस दुनिया का फिर अहसास कर सकते हैं. हममें से हर किसी को इसे वापस पाने की मांग करनी चाहिए. हमें इस बात पर जोर देना चाहिए कि सम्मान फिर हमारे रिश्तों का आधारस्तंभ हो.
सीक्रेट सर्विस के एजेंटों को धन्यवाद
रविवार को एक्स पर पोस्ट किये गये बयान में मेलानिया ने उनके पति की रक्षा करने के लिए सीक्रेट सर्विस के एजेंट और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपने पति को गोली लगते देखा तो वह अपने साथी अमेरिकियों के बारे में सोच रही थीं.
उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मेरा और बैरन (पुत्र) का जीवन विनाशकारी बदलाव के कगार पर है. मैं उन बहादुर गुप्तचर सेवा एजेंटों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरे पति की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली.