नया कानून बनते ही एलन मस्क ने लिया बड़ा फैसला, छोड़ेंगे ये शहर
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने कैलिफोर्निया छोड़ने का फैसला ले लिया है. खास बात तो ये है कि यहां स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के हेडक्वार्टर भी शिफ्ट हो जाएंगे. वास्तव में कैलिफोर्निया में बने एक कानून की वजह से इस शहर को छोड़ने का मन बनाया है. इस कानून को लेकर मस्क ने कैलिफोर्निया के गर्वनर को एक साल पहले ही स्पष्ट कर दिया था.
अगर ये कानून आता है तो कंपनियां और परिवार ये शहर छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे. उसके बाद भी शहर के प्रशासन ने कानून को पास कर दिया. एलन मस्क के इस फैसले से कैलिफोर्निया शहर को काफी नुकसान हो सकता है. खास बात स्पेसएक्स की वजह से कैलिफोर्निया शहर को स्पेस इकोनॉमी डेवलप करने में काफी मदद मिल रही थी.
This is the final straw.
Because of this law and the many others that preceded it, attacking both families and companies, SpaceX will now move its HQ from Hawthorne, California, to Starbase, Texas.
— Elon Musk (@elonmusk) July 16, 2024
उद्योगपति एलन मस्क ने कहा कि वह स्पेसएक्स तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का हेडक्वार्टर कैलिफोर्निया से टेक्सास ट्रांसफर कर रहे हैं. मस्क ने मंगलवार को एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर लिखा कि वह स्पेसएक्स को कैलिफोर्निया के हॉथोर्न से टेक्सास के स्टारबेस ले जाने की योजना बना रहे हैं. एक्स को सैन फ्रांसिस्को से ऑस्टिन शिफ्ट किया जाएगा.
इस कानून की वजह से लिया फैसला
कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने सोमवार को एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए जिसके बाद मस्क ने यह फैसला किया है. यह नया कानून जिला स्कूलों के कर्मचारियों को बच्चों की लैंगिक पहचान बदलने के बारे में उनके माता-पिता को जानकारी देने की आवश्यकता पर रोक लगाता है. मस्क ने लिखा कि मैंने करीब एक वर्ष पहले गवर्नर न्यूसम को स्पष्ट कर दिया था कि इस प्रकार के कानून कंपनियों तथा परिवारों को अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए कैलिफोर्निया छोड़ने के लिए मजबूर करेंगे.
I did make it clear to Governor Newsom about a year ago that laws of this nature would force families and companies to leave California to protect their children
— Elon Musk (@elonmusk) July 16, 2024
वाहन विनिर्माता कंपनी टेस्ला का कॉर्पोरेट मुख्यालय भी 2021 में कैलिफोर्निया के पालो ऑल्टो से ऑस्टिन ट्रांसफर कर दिया गया था. मस्क टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं. उद्योगपति ने कहा कि उन्होंने अपना आवास भी कैलिफोर्निया से टेक्सास शिफ्ट ट्रांसफर कर लिया है, जहां कोई राज्य व्यक्तिगत आयकर नहीं है.
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी
एलन मस्क मौजूदा समय में दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार एलन मस्क के पास कुल दौलत 270 अरब डॉलर है. मंगलवार को शेयरों में इजाफे की वजह से मस्क की दौलत में 2.80 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. मौजूदा साल में एलन मस्क की नेटवर्थ में 40.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. करीब तीन महीनों में एलन मस्क की दौलत में 100 अरब डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. 22 अप्रैल को एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 164 अरब डॉलर थी. जोकि मौजूदा समय में 170 अरब डॉलर पहुंच गई है.